घट दो ही जगह पर होता है 'पनघट पर' या 'मरघट पर'

 
घट शब्द के दो अर्थ होते हैं घड़े को भी घट कहते हैं और इस शरीर को भी घट कहा जाता है। घट दो ही जगह पर होता है पनघट पर या मरघट पर।  यह शरीर रूपी घट जब पनघट पर है तो यह जीवित है। संसार के पनघट पर है लेकिन जब मर जायेगा तो, मरघट पर होगा तो यह शरीर रूपी घट भी मरघट पर पहुँचे, उसके पूर्व जब तक संसार रूपी पनघट पर है तब तक कृष्णतत्व का अनुभव कर लो।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें