आबकारी विभाग द्वारा लगातार की जा रही है अवैध शराब के कारोबारियों पर कार्यवाही

लखनऊ। अपर मुख्य सचिव, आबकारी संजय आर0 भूसरेड्डी, के आदेश के अनुपालन में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम हेतु लगातार दबिश की कार्यवाही की जा रही है। आबकारी विभाग द्वारा माह सितम्बर में अब तक प्रदेश में 2800  मुकदमे पकड़े़ गये, जिसमें लगभग 61,000  ली. अवैध शराब बरामद की गयी तथा शराब बनाने हेतु तैयार किये गये 2,87,581  कि.ग्रा. लहन को मौके पर नष्ट किया गया।
 
अवैध मदिरा के कार्य में संलिप्त 1095 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा 21 वाहन जब्त किये गये। अपर मुख्य सचिव द्वारा अवगत कराया गया कि दैनिक प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान बीते दिन में प्रदेश में 216 मुकदमे दर्ज किये गये, जिसमें 4,969 ली. अवैध शराब बरामद की गयी तथा लगभग 13,000 कि.ग्रा. लहन एवं कई भट्ठियों को मौके पर नष्ट किया गया । शराब के कारोबार में संलिप्त 67 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम एवं सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की गयी तथा 01 वाहन जब्त  किया गया। आबकारी आयुक्त सेंथिल पांडियन सी उत्तर प्रदेश द्वारा बताया गया कि प्रदेश में अवैध शराब पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए आबकारी विभाग द्वारा निरंतर प्रवर्तन कार्यवाही की जा रही है। बीते दिन में जनपद मिर्जापुर में आबकारी एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा लगभग आधा दर्जन गांवों में दबिश देकर 20 लीटर कच्ची शराब बरामद किया गया एवं 1000 किग्रा0 लहन नष्ट  करते हुए दो लोगों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
 
जनपद बहराइच में संयुक्त टीम के द्वारा अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए कई स्थानों पर छापेमारी की कार्यवाही करते हुए 40 लीटर कच्ची शराब बरामद किया गया तथा 400 किलोग्राम लहन नष्टश करते हुए 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा 03 अभियोग पंजीकृत किये गये। जनपद हरदोई में आधा दर्जन अड्डों पर दबिश देकर 20 लीटर अवैध अपमिश्रित शराब, 1 किलोग्राम यूरिया तथा दो भट्टी के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम एवं आईपीसी की सुसंगत धाराओं के अन्तजर्गत मुकदमा दर्ज कर कराया गया। जनपद आजमगढ़ में अवैध मदिरा की बिक्री के ठिकानों पर दबिश कार्यवाही देते हुए 28 ली0 कच्ची शराब बरामद की गयी तथा एक अभियोग पंजीकृत किया गया। जनपद प्रतापगढ़ में दबिश के दौरान 15 लीटर कच्ची शराब बरामद किया गया तथा मौके पर 250 किलोग्राम लहन को नष्ट किया गया। इसी प्रकार जनपद संतकबीरनगर में छापेमारी करते हुए 20 लीटर कच्ची शराब बरामद कर 200 किलोग्राम लहन को मौके पर नष्टक किया गया तथा आबकारी अधिनियम की धारा में एक अभियोग पंजीकृत किया गया।
 
जनपद देवरिया में कार्यवाही के दौरान 25 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए एक अभियोग पंजीकृत किया गया। फतेहपुर जनपद में एक अभियुक्तय के घर से 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की गयी तथा 200 किलोग्राम लहन को मौके पर नष्टक किया गया और अभियुक्तत के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराया गया। जनपद बाराबंकी में 10 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए मौके पर 700 किलोग्राम लहन को नष्ट किया गया तथा एक व्यमक्ति को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कराया गया। आबकारी आयुक्त द्वारा अवगत कराया गया कि इसी क्रम में फर्रूखाबाद में दबिश के दौरान कुल 20 लीटर कच्ची शराब की बरामदगी की गई तथा एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर अभियोग पंजीकृत किया गया। जनपद सिद्धार्थनगर में तलाशी के दौरान 60 शीशी नेपाली देशी शराब कर्णाली सौंफ़ी की बरामदगी की गयी तथा एक व्यक्ति के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत गया। जनपद ललितपुर में पुलिस, प्रशासन एवं आबकारी की संयुक्त  टीम द्वारा कई स्था्नों पर दबिश दी गई, जिसमें एक व्यक्ति के कब्जे से 45 पौव्वा अवैध देशी शराब तथा दो अन्य अभियोगों में 35 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए चार अभियोग दर्ज किये गये।
 
जनपद बिजनौर में छापेमारी के दौरान 20 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए एक अभियोग दर्ज किया गया।। रामपुर में टीम द्वारा 40 लीटर कच्ची शराब के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कराया गया। जनपद आगरा में 60 ली० कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया गया। जनपद मुरादाबाद में संदिग्ध अड्डे पर दबिश दी गई, जिसमें एक ट्यूब में लगभग 50 लीटर कच्ची शराब बरामदगी की गयी तथा मौके पर भट्टी तथा लगभग 1000 किलोग्राम लहन नष्ट किया गया। अभियुक्त  के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। जनपद बस्ती में अवैध शराब के ठिकानों पर छापेमारी करते हुए लगभग 15 लीटर कच्ची शराब बरामद किया गया तथा 1200 किलोग्राम लहन को मौके पर नष्ट किया गया। लखीमपुर खीरी में  कई स्थानों पर दबिश दी गई, दबिश के दौरान 140 लीटर कच्ची शराब बरामद किया गया तथा 1600 किलो ग्राम लहन को नष्ट करते हुए 04 अभियोग दर्ज किये गये। जनपद कुशीनगर मे आबकारी तथा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा 40 लीटर अवैध शराब की बरामदगी किया गया और 200 ली0 लहन मौके पर नष्ट करते हुए 5 अभियुक्तों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराया गया।
 
जनपद गौतमबुद्धनगर में हरियाणा राज्य निर्मित 45 पौव्वे अवैध विदेशी मदिरा बरामद करते हुए आबकारी अधिनियम की धारा 63 के अंतर्गत एक अभियोग पंजीकृत किया गया। जनपद सीतापुर में कार्यवाही के दौरान लगभग एक दर्जन गांवों में दबिश देकर 90 लीटर कच्ची शराब बरामद किया गया तथा लगभग 06 कुन्तल लहन एवं 04 अवैध शराब भट्टियों को नष्ट  किया गया तथा आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं मे कुल 08 अभियोग दर्ज किए गए। जनपद जौनपुर में विदेशी मदिरा दुकान चोरारी का आकस्मिक निरीक्षण के दौरान दुकान से विदेशी मदिरा के 16 अपमिश्रित पौवा, 15 अद्धा, दो प्लास्टिक की बोतलों में लगभग 2 लीटर अपमिश्रित शराब, विभिन्न ब्रांड के 192 अदद अवैध नकली ढक्कन, विभिन्न ब्रांड के प्रयुक्त 96 अदद खाली शीशी बरामद किया गया। बरामदगी के उपरांत उपस्थित विक्रेता को गिरफ्तार कर स्थानीय थाना मड़ियाहूं में प्राथमिकी दर्ज कराया गया तथा दुकान के अनुज्ञापन के निरस्तीकरण की कार्यवाही की जा रही है। आबकारी आयुक्त द्वारा यह भी बताया गया कि अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी की कार्यवाही लगातार की जा रही है, साथ ही टीमें लगाकर हरियाणा बार्डर के जनपद शामली, गौतमबुद्धनगर, बागपत, गाजियाबाद  आदि जनपदों में वाहन की सघन चेकिंग कराई जा रही है। लाइसेंसी दुकानों पर भी आबकारी स्टाफ द्वारा लगातार सघन निरीक्षण कराया जा रहा है।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव