क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय ट्रांसपोर्ट नगर का मुख्य सचिव ने किया औचक निरीक्षण

 
लखनऊ। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय ट्रांसपोर्टनगर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में पत्रावलियों एवं अभिलेखों के खराब रख-रखाव तथा परिसर में फैली गन्दगी पर उन्होंने गहरी नाराजगी व्यक्त की।
 
 
उन्होंने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय स्थित सभी प्रभागों, अभिलेखागार, डीएल सेक्शन तथा परिसर स्थित सभी कार्यालयों एवं कक्षों का भ्रमण कर साफ-सफाई, जन सुविधाओं आदि का गहनता से निरीक्षण किया तथा मौके पर उपस्थित व्यक्तियों से बातचीत भी की। उन्होंने अगले एक माह में निष्प्रयोज्य पत्रावलियों एवं अभिलेखों को नियमानुसार वीड आउट करने तथा कार्यालय की सभी व्यवस्थायें दुरूस्त करने के कड़े निर्देश दिये।
 
 
इसके अतिरिक्त उन्होंने पत्रावलियों एवं अभिलेखों के रख-रखाव व साफ-सफाई के जिम्मेदार अधिकारियों-कर्मचारियों का उत्तरदायित्व निर्धारित कर विभागीय कार्यवाही करने तथा नवीन भवन के जगह-जगह प्लास्टर उखड़ने आदि के लिए सम्बन्धित कार्यदायी संस्था के उत्तरदायी अधिकारियों के विरूद्ध भी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव