भूपेंद्र पटेल होंगे गुजरात के नए मुख्यमंत्री


गुजरात। विजय रुपाणी के इस्तीफे के बाद गुजरात के नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल बनाए गए हैं। उनके नाम का ऐलान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर ने किया। भूपेंद्र पटेल घाटलोडिया सीट से विधायक हैं। उनके नाम का प्रस्ताव विजय रुपाणी ने रखा था। शाम 6 बजे भूपेंद्र पटेल राज्यपाल से मुलाकात करेंगे। भूपेंद्र पटेल 2017 में पहली बार विधायक बने थे।

उनसे पहले इसी सीट से पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल ने भी चुनाव जीता था। भूपेंद्र पटेल अहमदाबाद अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी (एयूडीए) के चेयरमैन रहे हैं। भूपेंद्र पटेल ने अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (एएमसी) की स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन के तौर पर भी काम किया है। इस सियासी उठापटक के बीच भूपेंद्र पटेल सीएम की रेस में कही नहीं थे और वो विधायक दल की बैठक में भी सबसे पीछे बैठे थे। बैठक के दौरान जब भूपेंद्र पटेल के नाम का ऐलान हुआ तो उन्होंने विक्ट्री साइन बनाकर अपनी प्रतिक्रिया दी।

वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने भूपेंद्र पटेल को बधाई देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में गुजरात के विकास को नई ऊर्जा मिलेगी। सीएम पद की रेस में कई नाम आगे चल रहे थे लेकिन फिर बीजेपी ने चौंकाने वाला फैसला किया।इससे पहले जब रुपाणी को पिछली बार सीएम बनाया गया था, तब नितिन पटेल का नाम इसके लिए आगे चल रहा था। हालांकि, बाद में जब सीएम के नाम की घोषणा की गई, तब सभी को सरप्राइज करते हुए रुपाणी के नाम का ऐलान हुआ था।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें