अनुराग ठाकुर के मार्गदर्शन में किया गया फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन
बलिया। माननीय युवा कार्यक्रम एवं खेल तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के मार्गदर्शन में स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए 13 अगस्त से 2 अक्टूबर तक देश भर में फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन किया जा रहा है। उपरोक्त के क्रम में नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा हर सप्ताह 75 जिलों में फ्रीडम रन का आयोजन किया जा रहा है।
04 सितंबर को नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में जिला बलिया में शहीद मेमोरियल पार्क के प्रांगण से 7.5 किमी की फ्रीडम रन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. गणेश पाठक (एक सामाजिक कार्यकर्ता, निदेशक जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया) ने की। इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी अतुल शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में जिले भर में फैले एनवाईके के युवा मंडलों के 200 युवाओं ने भाग लिया है। उन्होंने उपस्थित युवाओं को फिट इंडिया की शपथ दिलाते हुए बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम के पूर्व इस सप्ताह जिले के 75 गांवों में फ्रीडम रन का आयोजन किया गया जिसमें 5 हजार से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जहां स्थानीय गायकों ने शहादत और राष्ट्रीय भावना के गीत गाकर अपनी प्रतिभाओं को दर्शाया। समापन की ओर सभी प्रतिभागियों द्वारा राष्ट्रगान गाया गया। डॉ. गणेश पाठक ने उपस्थित युवाओं से स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान को आगे बढ़ाने का आग्रह किया। फ्रीडम रन का उद्घाटन सीओ सिटी भूषण वर्मा ने किया। सीओ सिटी भूषण वर्मा ने कहा कि स्वस्थ और समृद्ध राष्ट्र बनाने के लिए हमें अपने दैनिक जीवन में कम से कम 30 मिनट की शारीरिक गतिविधि को शामिल करने का संकल्प लेना चाहिए।
कमांडर रवींद्र सिंह, शिव कुमार कौशिकी (इतिहासकार और साहित्यकार), अतुल सिन्हा (जिला खेल अधिकारी) की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम के आयोजन में जिला परियोजना अधिकारी सालभ उपाध्याय, नवीन कुमार सिंह, गुप्तेश्वर प्रसाद, जीआईसी और जीजीआईसी के छात्र, कुमार अभिषेक, नंदिनी सिंह, प्रिया, आशुतोष यादव, सोनू लाल और राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों का योगदान सराहनीय रहा।