'बहनजी को सीएम बनाना है' के नाम पर लोगों से चन्दा वसूलना घोर अनुचित- मायावती
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने अपने एक ट्वीट में कहा कि- बीएसपी मूवमेन्ट की सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय की सोच से भटकाव आदि के कारण पार्टी से निष्कासित पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयप्रकाश द्वारा इन दिनों 'बहनजी को सीएम बनाना है! के नाम पर जगह-जगह घूमकर लोगों से चन्दा आदि वसूलना घोर अनुचित। ऐसे अन्य सभी लोगों से सावधान रहने की अपील।