मिथिला मंच लखनऊ द्वारा सांसद गोपालजी ठाकुर का किया गया भव्य स्वागत
लखनऊ। सांसद बनने के बाद लखनऊ की धरती पर पहली बार पधारे दरभंगा के सांसद
गोपाल जी ठाकुर का लखनऊ एयरपोर्ट पर मिथिला मंच लखनऊ द्वारा भव्य स्वागत किया
गया।
बताते चलें कि दरभंगा के सांसद पार्लियामेंट्री बोर्ड की विभिन्न
कार्यक्रमों में हिस्सा लेने लखनऊ पहुंचे हैं। उत्तर प्रदेश की राजधानी
लखनऊ में मिथिला के हजारों परिवार वास करते हैं। इन परिवारों में अपने धरती
के सांसद को एक झलक देखने की होड़ सी लग गई। इस तरीके के भव्य स्वागत से
संसाद भी भावविभोर हो गए।
मिथिला मंच लखनऊ ने अपने संसाद के समक्ष
विभिन्न मांगों को भी रखा जिसमें लखनऊ से दरभंगा फ़्लैट देने की मांग रखी,
साथ ही लखनऊ से जयनगर तक ट्रेन संचालन सहित कई ट्रेनों को जयनगर तक करने की
मांग की। सम्मान समारोह में मिथिला मंच लखनऊ के जीतेन्द्र झा, गणेश सिंह
चौहान, निमेष ठाकुर, अजय कुमार, मनोहर कुमार मनु, सुबोध पाण्डेय, दिवाकर ठाकुर, अमर कृष्ण मिश्र, पंकज सिंह और सुधीर झा सहित कई मिथिलावासी वहां उपस्थित रहे।