एक दलित मासूम बच्ची का दुष्कर्म के बाद हत्या, अति गम्भीर व दुखद- मायावती
बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने एक ट्वीट में कहा कि- अलीगढ़ जिले में एक दलित मासूम बच्ची का शव
धान के खेत में पड़ा मिला। परिवार वालों ने इसे
दुष्कर्म के बाद हत्या का अंदेशा जताया है। यह
घटना अति गम्भीर व दुखद है। सरकार इस मामले
की सही से जाँच कराकर पीड़ित परिवार को ज़रूर
न्याय दे, बीएसपी की यह माँग।