आप की राष्ट्रीय परिषद में बढ़ा यूपी का प्रतिनिधित्व- वैभव माहेश्वरी
लखनऊ। आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की 10वीं बैठक शनिवार को ऑनलाइन संपन्न हुई। जूम एप के माध्यम से देश भर से राष्ट्रीय परिषद के सदस्य बैठक से जुड़े। यह बैठक यूपी के लिए बेहद खास रही, क्योंकि इसके माध्यम से राष्ट्रीय परिषद में टीम यूपी के तीन सदस्यों को जगह मिली। राष्ट्रीय परिषद में टीम यूपी को और मजबूती मिलने पर पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह और प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने खुशी जताई और उन्हेें बधाई दी।
पार्टी के प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने बताया कि बैठक में यूपी के सभी 49 राष्ट्रीय परिषद के सदस्य जूम एप से जुड़े। दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सभी का स्वागत किया। इसके बाद पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता ने टीम यूपी के तीन सदस्यों को राष्ट्रीय परिषद में शामिल करने का प्रस्ताव रखा, जिसे सभी सदस्योंं ने ऑनलाइन वोटिंग में 99 प्रतिशत वोट देकर अपना समर्थन दिया। इसके बाद आप की महिला विंंग की प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव, एससीएसटी विंंग के प्रदेश अध्यक्ष महेश बाल्मीकि और प्रयागराज के जिलाध्यक्ष अल्ताफ हुसैन को उत्तर प्रदेश से राष्ट्रीय परिषद का सदस्य बनाया गया।
वैभव माहेश्वरी ने कहा कि येे तीनों साथी आप की टीम यूपी के मजबूत स्तंभ हैं। राष्ट्रीय परिषद में इनके चुने जाने से संगठन में यूपी का प्रतिनिधित्व मजबूत होने के साथ यहां पार्टी के विधानसभा चुनाव अभियान को और भी बल मिलेगा। प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंंह, प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंंह सहित बैठक में शामिल दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, दिल्ली विधानसभा में पार्टी के मुख्य सचेतक दिलीप पांडेय एवं टीम यूपी के सभी साथियों ने राष्ट्रीय परिषद में चुने गए प्रदेश के नए सदस्यों को बधाई दी।