गुरूद्वारा नाका हिण्डोला में श्रद्धा के साथ मनाया गया श्री गुरूग्रन्थ साहिब जी महाराज का प्रकाश उत्सव

लखनऊ जुगो-जुग अटल साहिब श्री गुरू ग्रन्थ साहिब जी महाराज का प्रकाश उत्सव दिनांक 07 सितम्बर 2021 को सिख सेवक जत्थे की ओर से श्री गुरु सिंह सभा, ऐतिहासिक गुरूद्वारा नाका हिण्डोला लखनऊ में बड़ी श्रद्धा एवं सत्कार के साथ मनाया गया।

इस अवसर पर प्रातः शबद चौकी से कार्यक्रम आरम्भ हुआ जिसमें पारम्परिक वेशभूषा में सुसज्जित पांच प्यारों की अगुवाई में फूलों से सुसज्जित भव्य पालकी साहिब में विराजमान श्री गुरू ग्रन्थ साहिब जी को पुरूष, महिलाएं व बच्चे अपने कन्धों पर उठाकर शबद कीर्तन, वाहिगुरू का जाप करते एवं फूलों तथा सुगन्धित इत्र की बरखा कर रहे थे। खालसा इण्टर कालेज के छात्र एवं गुरू नानक गर्ल्स इंटर कालेज चारबाग की छात्राएं अपनी-अपनी वर्दी में बैण्ड बाजों तथा मधुर धुने बजाकर संगत का मन लुभा रहे थे। शबद चौकी उपरान्त फूलों के साथ सजाए गये दीवान हाल में श्री गुरू ग्रन्थ साहिब का प्रकाश किया गया।


दिनांक 05 अगस्त 2021 को रखे गये श्री अखण्ड पाठ साहिब जी के पाठ की समाप्ति के उपरान्त रागी जत्था भाई दलेर सिंह जी दिल्ली वालों ने अपनी मधुर बाणी में "बाणी गुरु गुरु है बाणी विच बाणी अमृत सारे" शबद कीर्तन गायन कर समूह संगत को निहाल किया रागी जत्था भाई राजिन्दर सिंह जी ने आवहो सिक्ख सतगुरु के प्यारयो गावहो सच्ची वाणी "आसा दी वार का अमृतमयी कीर्तन गायन किया। मुख्य ग्रन्थी ज्ञानी सुखदेव सिंह जी ने श्री गुरू ग्रन्थ साहिब जी के प्रकाश पर्व पर श्री गुरू ग्रन्थ साहिब जी की बाणी का व्याख्यान करते हुए बताया कि 1604 ईस्वी को पांचवें गुरू श्री गुरु अर्जन देव जी महाराज ने श्री हरिमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर) में गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज का पहली बार प्रकाश किया था और इस पवित्र ग्रंथ में गुरु साहिबान के अतिरिक्त सभी धर्म और जातियों के 15 भक्तों और 11 भट्टो के साथ-साथ 4 सिखों की वाणी दर्ज करके एक प्रभु की भक्ति करने का उपदेश दिया था। कार्यक्रम का संचालन सतपाल सिंह मीत ने किया।
 

लखनऊ गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बग्गा ने श्री गुरू ग्रन्थ साहिब जी के प्रकाश पर्व सिख सेवक जत्थे द्वारा मनाये जाने वाले कार्यक्रमों के सहयोगी जत्थे बन्दियों की सराहना की और प्रकाश पर्व की बधाई दी। इस अवसर पर श्री सुरेश तिवारी विधायक कैंट अभिषेक खरे भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ नगर अध्यक्ष तथा उनके सहयोगी विजय शर्मा और मनीष गुप्ता को सम्मानित किया गया इसके साथ ही उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार परमिंदर सिंह उत्तर प्रदेश पंजाबी अकेडमी के सदस्य सरदार जसविंदर सिंह और लखविंदरपाल सिंह को भी सम्मानित किया गया। सिख सेवक जत्थे के अध्यक्ष हरविन्दर पाल सिंह ‘‘नीटा’’ ने प्रकाश उत्सव के अवसर पर आमंत्रित रागी जत्थों एवं समूह साध संगत का आभार प्रकट किया। दीवान की समाप्ति के उपरान्त गुरू का लंगर समूह संगत में वितरित किया गया।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें