चुनाव से पहले योगी सरकार का बड़ा फैसला
लखनऊ। चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। योगी सरकार डाक्टरों की रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाने पर विचार कर रही है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कोरोना और अन्य बीमारियों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग में एक बड़ा फैसला करने जा रही है, जिसके तहत डॉक्टरों की रिटायरमेंट एज 65 से बढ़ाकर 70 की जाएगी।
जल्द ही कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगाई जाएगी। उत्तर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने बयान में कहा है कि हमें ज़्यादा अनुभव वाले डॉक्टरों की आवश्यकता है। वह डॉक्टर रिटायरमेंट के बाद अपना कोई प्राइवेट क्लीनिक खोले इससे बेहतर है कि वह अपनी सेवाएं हमें ही दे। इसको देखते हुए हमने प्रस्ताव तैयार किया है। सीएम योगी ने इसपर अपनी सहमति दे दी है। जल्द ही इसे कैबिनेट से मंजूरी दी जाएगी।