ब्रह्मलीन महंत नरेंद्र गिरि महाराज को अर्पित की श्रद्धांजलि
लखनऊ। राजधानी के चौक स्थित बड़ी काली जी मंदिर परिसर में आज अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ब्रह्मलीन नरेंद्र गिरि महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें शोक संतप्त मंदिर कमेटी सलाहकार और हाईकोर्ट और सेना कोर्ट के अधिवक्ता विजय कुमार पाण्डेय, कमेटी के अन्य पदाधिकारी रमेश रस्तोगी, नीरज तिवारी,राजा पाण्डेय, रामेंद्र अवस्थी, मन्दिर के पुजारी अंकित मिश्रा, प्रसून तिवारी, पार्षद अनुराग मिश्रा, सुरेश रस्तोगी, संजीव झीगरन, मनीष, बल्लू सहित तमाम स्थानीय नागरिकों ने ब्रह्मलीन अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि महाराज के चित्र पर फूल अर्पित करके अपनी संवेदना व्यक्त की, मंदिर कमेटी के सलाहकार ने अखिल भारतीय अखाडा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि के असामयिक निधन को धर्मिक जगत में एक अपूर्णनीय क्षति बताया और कहा कि उनके द्वारा समाज के लिए किए गए योगदान अविस्मर्णीय रहेंगे और हमारे लिए प्रेरणा का कार्य करेंगें।