'जन समाज सेवा संस्था' द्वारा कैंसर मरीजो को जरूरत का समान किया गया वितरित
लखनऊ। जन समाज सेवा संस्था द्वारा कैंसर हास्पिटल गोमती नगर लखनऊ मे, कैंसर मरीजो के लिए उनकी जरूरतों का समान और साथ देखरेख कर रहे परिजनो के लिए भोजन एवं मीठे मिष्टान का वितरण किया गया।
08 सितम्बर 2021 को जन समाज सेवा संस्था द्वारा कैंसर हास्पिटल लखनऊ में की गई मरीजो जूस, फल, एवं परिजनो को मीठा मिष्टान एवं भोजन की सेवा, जन समाज सेवा संस्था के अध्यक्ष रनजीत सिंह ने सभी के स्वस्थ होने की प्रार्थना की और कहां कि मनुष्य को कभी भी सेवा भाव के कार्यक्रमों से दूर नहीं रहना चाहिए।
सेवा भाव के कार्यक्रम ही मन को अद्भुत शांति और खुशियां देते हैं। यह जीवन अनमोल है इसे व्यर्थ मैं गवाएं, अगर हम सब एक दूसरे के दुख को समझकर उसके साथ उसकी कोई भी सहायता या मदद करते हैं। तो इससे केवल वह पीड़ित ही नहीं ईश्वर भी प्रसन्न होता है। संस्था के महामंत्री एवं खालसा इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य जी ने भी कार्यक्रम में पहुंचे हुए सभी लोगों का धन्यवाद करते हुए यह निर्णय भी लिया कि जिस प्रकार संस्था अभी तक सेवा भाव के कार्य करती आई है, आने वाले समय में भी सभी के सहयोग से निरंतर मानवता की सेवा करती रहेगी।
इस कार्यक्रम
में हरीश, सरदार अनेक सिंह, सुनील कुमार अग्रवाल, अमन सिंह, सूरज सिंह,
कुलदीप सिंह, जसवंत सिंह, रंजीत सिंह, अमर सिंह, गुरदीप सिंह, युतिका सिंह,
शिखा सिंह, मनदीप कौर आदि लोग उपस्थित रहे।