परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग द्वारा ऑक्सीजन प्लांट का किया गया उद्घाटन

सुलतानपुर। जनपद प्रभारी मंत्री/मंत्री चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग, उ0प्र0 सरकार जय प्रताप सिंह द्वारा रविवार को जिला महिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट का फीता काटकर उदघाटन किया गया। उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट के सम्बंध में सम्बंधित से जानकारी प्राप्त की तथा अपने सम्बोधन में कहा कि अब इस ऑक्सीजन प्लांट के लग जाने से जनपद व जिला चिकित्सालय पुरूष/महिला चिकित्सालय में ऑक्सजीन की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी।


इस अवसर पर मा0 जिलाध्यक्ष भाजपा डाॅ0 आर0ए0 वर्मा, मा0 विधायक सुलतानपुर सूर्यभान सिंह, मा0 विधायक जयसिंहपुर सीताराम वर्मा, मा0 विधायक लम्भुआ देवमणि द्विवेदी, जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 डी0के0 त्रिपाठी, जिला पंचायतराज अधिकारी आर0के0 भारती, चिकित्सा अधीक्षक महिला चिकित्सालय डाॅ0 वी0के0 सोनकर आदि उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव