वाहनों से होने वाले ध्वनि प्रदूषण की रोकथाम हेतु अभियान चलाकर कार्यवाही के दिये गये निर्देश

लखनऊ। पुलिस कमिश्नरेट, लखनऊ के पुलिस उपायुक्त यातायात द्वारा ध्वनि प्रदूषण, प्रेशर हार्न, हूटर तथा माॅडीफाइड साइलेंसर आदि के विरूद्ध संघन अभियान चलाकर कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं।

यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालन में लगे पुलिस विभाग के सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिये गये हैं। वाहनों विशेषतया मोडिफाईड साईलेन्सरयुक्त मोटरसाइकिलों द्वारा उत्पन्न किये जाने वाले ध्वनि प्रदूषण को नियमानुसार निवारित कराये जाने तथा उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध प्रभावी विधिक कार्यवाही कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। 

निर्देशों में कहा गया है कि वाहनों में लगे अनाधिकृत माॅडीफाइड साइलेंसर आदि विशेष रूप से बुलेट मोटर साइकिल इत्यादि द्वारा उत्पन्न किये जाने वाले ध्वनि प्रदूषण के विरूद्ध ई-चालान की कार्यवाही के साथ-साथ माॅडीफाइड साईलेंसर्स को हटाये जाने की कार्यवाही कड़ाई से सुनिश्चित की जाय। वाहन चालको एवं आम जनमानस में इस संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार कर जन-जागरूकता विकसित किये जाने के लिए भी कहा गया है।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव