रामायण जीना सिखाती है और भागवत मरना


रामायण जीना सिखाती है और भागवत मरना सिखाती है। मरो तो ऐसे मरो कि बार-बार मरना न पड़े।जन्म-मृत्यु के चक्कर से मुक्त हो जाओ। मरो तो ऐसे मरो, मरना मरना नहीं मालिक से मिलना हो जाय।

मृत्यु की पीड़ा से बचना हो तो श्रीमद्भागवत जी का आश्रय करो फिर मृत्यु पीड़ा नहीं आनंदानुभूति हो जायेगी। श्रीमद्भागवत जी जैसा मन को शुद्ध करने वाला कोई साधन नहीं है इसलिए जब जन्म जन्मांतर के पुण्यों का जब फल मिलने को होता है तब श्रीमद्भागवत जी का कथा श्रवण करने का लाभ मिलता है।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें