मुख्तार अंसारी की सुरक्षा को लेकर दायर याचिका पर SC ने सुनवाई से किया इनकार

 
उत्तर प्रदेश के माफिया विधायक मुख्तार अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से फिर बड़ा झटका लगा है। दरअसल, अंसारी की सुरक्षा को लेकर दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इनकार कर दिया। यह याचिका मुख्तार अंसारी की पत्नी ने दाखिल की थी। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अंसारी को कोर्ट में पेशी के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश देने की मांग की थी।
 
सुप्रीम कोर्ट ने इस पर सुनवाई से इनकार करते हुए मुख्तार अंसारी की पत्नी अफसां अंसारी को संबंधित हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करने को कहा है। साथ ही कोर्ट ने इस मामले में हाईकोर्ट से तेजी से सुनवाई करने को कहा है।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

त्वमेव माता च पिता त्वमेव,त्वमेव बन्धुश्च सखा त्वमेव!

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।