लूट करने वाले 02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

लखनऊ। थाना चिनहट पुलिस टीम द्वारा लूट करने वाले 02 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लूट की एक अदद मोटरसाइकिल न॑ UP32 KJ 9778 व जामातलाशी में 350/-रू0 नगद बरामद किया गया।

पुलिस आयुक्त महानगरीय क्षेत्र लखनऊ डी0के0 ठाकुर के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त पूर्वी संजीव सुमन के निर्देशन तथा उप पुलिस आयुक्त पूर्वी सैययद कासिम आब्दी के पर्वेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त विभूतिखण्ड अनूप कुमार सिंह के निकट पर्वेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना चिनहट घनश्याम मणि त्रिपाठी के कुशल नेतृत्व में को उ0नि0 सुदर्शन सिंह मय हमराही कर्मचारीगण के मुरली तिराहा गोयला रोड कोतवाली चिनहट कमिश्रनेट लखनऊ से 2 नफर अभियुक्त सचिन पुत्र जगदीश निवासी ग्राम-नौबस्ता कला कोतवाली चिनहट लखनऊ जिसकी उम्र 9 वर्ष है व अमित मौर्या पुत्र हरिश्वन्द्र मौर्या निवासी- ग्राम गोयला कोतवाली चिनहट लखनऊ उम्र 23 वर्ष है को गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त के कब्जे से लूट के 01 अदद मोटरसाइकिल UP32 KJ 9778 व जामातलाशी में 350/-रू0 नगद जामातलाशी बरामद किया गया। गिरफ्तार शुदा अभियुक्त के विरूद्ध पंजीकृत अभियोग में विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है। अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0स 752/2021 धारा 342/394/34/411 भादवि कोतवाली चिनहट कमिश्रनेट लखनऊ, के तहत कार्यवाही की जा रही है।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव