चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण कर 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

कानपुर देहात। थाना भोगनीपुर पुलिस व स्वाट टीम द्वारा चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण कर 02 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधीक्षक जनपद कानपुर देहात के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक का0दे0 के मार्गदर्शन में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु क्षेत्राधिकारी भोगनीपुर के कुशल पर्यवेक्षण में चौकी प्रभारी पुखरायां मय हमराह के तलाश वांछित अपराधियों के पटेल चौक पुखरायां में मौजूद थे, तभी स्वाट टीम प्रभारी मय हमराह के वहां पर आ गये तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि जनता ट्राली धर्मकांटा के सामने झांसी कानपुर हाइवे के पश्चिम तरफ फैक्ट्री जो काफी दिनों से बन्द है, उसी फैक्ट्री के अन्दर 02 वाहन चोर काफी मोटर साइकिल रखे हुये हैं। जो कहीं बेचनें के लिए ले जाने के फिराक में हैं।

मुखबिर की सुचना पर विश्वास करके चौकी प्रभारी पुखरायां व स्वाट टीम प्रभारी मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचकर फैक्ट्री को चारो तरफ से घेर लिया दोनो व्यक्ति पुलिस देखकर भागने का प्रयास करने लगे तभी एकबारगी दबिश देकर उन्हे पकड लिया गया। जिसके सम्बंध में थाना भोगनीपुर पर मु0अ0सं0 419/2021 धारा 379/411 भा0द0वि0  थाना भोगनीपुर कानपुर देहात व 3/25 शस्त्र अधि0 व 41/411/413/420/467/468/ 471 भा0द0वि0 से सम्बन्धित व मु0अ0सं0 494/2021 धारा 3/25 आर्मस एक्ट में गिरफ्तार 02 नफर अभियुक्तगणों धीरेन्द्र सिंह यादव पुत्र राजा सिंह निवासी ग्राम गौरा टिकमापुर थाना सजेती जनपद कानपुर नगर, जिसकी उम्र करीब 20 वर्ष है तथा अतुल सिंह पुत्र रामबहादुर सिंह निवासी ग्राम मगटा थाना गजनेर जनपद कानपुर देहात जिसकी उम्र 21 वर्ष है, इन सभी से चोरी की 09 अदद मोटर साइकिल  बरामद हुए है।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें