03 अक्टूबर से 01 नवम्बर तक कांग्रेस निकालेगी, तीन प्रतिज्ञा यात्राएं
लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस 23 अक्टूबर 2021 से तीन प्रतिज्ञा यात्राएं निकालने जा रही है, जिसे लेकर आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया हाल में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व सांसद एवं छत्तीसगढ़ के प्रभारी पीएल पुनिया, मीडिया विभाग के चेयरमैन व पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, पूर्व सांसद एवं रणनीति एवं योजना कमेटी के चेयरमैन राजेश मिश्रा विधान मण्डल दल नेता आराधना मिश्रा मोना आदि कांग्रेस नेताओं ने यात्रा के बारे में विस्तार से बताया।
अपने सम्बोधन में पीएल
पुनिया ने बताया कि तीनों यात्राओं का शुभारंभ भारतीय राष्ट्रीय
कांग्रेस की महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा हरी झण्डी दिखाकर बाराबंकी जिले से करेंगीं। इस मौके पर प्रियंका गांधी वाड्रा द्वारा उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए जनता से किये
जा रहे सात संकल्पों के बारे में विस्तार से बतायेंगीं। पुनिया ने आगे बताया कि प्रतिज्ञा यात्रा का पहला रूट (वाराणसी अवध) वाराणसी
से शुरू होकर रायबरेली में समाप्त होगा, जिसमें चंदौली, सोनभद्र,
मिर्जापुर, प्रयागराज, प्रतापगढ, अमेठी जिले शामिल होगें, इस रूट का
नेतृत्व पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी, पूर्व सांसद राजेश, पूर्व
विधायक नदीम जावेद करेगें।