गुरुद्वारा नाका हिंडोला में इस सप्ताह लगी 2280 लोगों को वैक्सीन
लखनऊ। लखनऊ
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के तत्वावधान में चल रहे गुरुद्वारा नाका
हिंडोला के वैक्सीनेशन सेंटर में सभी आयु वर्ग के लोगों को पहली और दूसरी
डोज मिलाकर इस सप्ताह 2280 लोगों को वैक्सीन लगाई गई जिसमें कोविशीलड और
कोवैक्सीन दोनों शामिल हैं यह जानकारी कमेटी के प्रवक्ता सतपाल सिंह मीत ने
दी।
लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष
राजेंद्र सिंह बग्गा ने बताया कि सरकार द्वारा बहुत तेजी से वैक्सीनेशन का
कार्य चलाया जा रहा है और बहुत से वैक्सीनेशन सेंटरों पर वैक्सीन लगाने का
काम चल रहा है और नगर के अधिकांश लोगों को कम से कम पहली डोज वैक्सीन लग
चुकी है इसलिए इस सप्ताह वैक्सीन लगवाने आने वालों की गिनती में कमी देखी
गई है मैं और हमारी कमेटी सभी से अनुरोध करती है कि जिन लोगों ने अभी तक
वैक्सीन नहीं लगवाई या जिनका दूसरा डोज लगवाने का समय हो गया है, वो सभी लोग
वैक्सीन लगवा ले ताकि आगे आने वाले त्योहार के सीजन में उनको और नगर
वासियों को कोई समस्या ना हो।
वैक्सीनेशन सेंटर में
जनसेवा का काम और जन सुविधाओं की देखरेख हरविंदर पाल सिंह , कुलदीप सिंह
सलूजा, सतपाल सिंह मीत, रंजीत सिंह और दीपक सिंह द्वारा पूरी तन्मयता और
लगन के साथ की जा रही है सभी की सुविधा और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा
जाता है।