25 को केजरीवाल अयोध्या में सरयू आरती में होंगे शामिल


लखनऊ। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष सभाजीत स‍िंह ने पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल के दो द‍िनी दौरे की व‍िस्‍तृत जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी के अरविंद केजरीवाल 25 तारीख को सुबह 8:00 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे एवं उसी दिन शाम को 6:00 बजे अयोध्या में सरयू नदी के घाट पर सरयू आरती करेंगे। फिर अयोध्या में रात्रि विश्राम के बाद 26 तारीख की सुबह में हनुमानगढ़ी मन्दिर में श्री बजरंगबली के दर्शन करेंगे।

उसके बाद भगवान श्री रामलला के मंदिर में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम भगवान के दर्शन करेंगे। इसके बाद वह पत्रकारों से बातचीत करेंगे।पार्टी संयोजक एवं द‍िल्‍ली के मुख्‍यमंत्री यूपी के दो द‍िवसीय दौरे के ल‍िए 25 अक्‍टूबर को लखनऊ पहुंच जाएंगे। प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने  बताया क‍ि विस चुनाव प्रचार अभियान में जुटे कार्यकर्ताओं में पार्टी संयोजक के दौरे को लेकर भारी उत्‍साह है। आम आदमी पार्टी के मुखिया अरव‍िंद केजरीवाल 26 अक्टूबर को रामलला और बजरंगबली का दर्शन करेंगे। वह रामनगरी में ही मीडिया से भी रूबरू होंगे।

रामराज्य को पूरी दुनिया में आदर्श शासन माना जाता है। दिल्ली की सरकार रामराज्य की अवधारणा को वर्तमान में साकार करने का प्रयास कर रही है। इसी के तहत वहां लोगों को बिजली, पानी और स्वास्थ्य सुविधाएं निश्शुल्क उपलब्ध कराने का काम क‍िया जा रहा है। इसी कारण से दिल्ली सरकार की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है।  यूपी में भी हमने फ्री बिजली देने का वादा क‍िया है। इस वादे को हम साकार कर सकें, इसके ल‍िए इन द‍िनों पूरे प्रदेश में फ्री ब‍िजली अभियान जारी है। इसको अब तक लाखों लोगों का समर्थन मिल चुका है। केजरीवाल का दौरा इस अभियान को और तेजी देने का काम करेगा। पूरे प्रदेश में कार्यकर्ता पार्टी संयोजक के दौरे को लेकर उत्‍साह‍ित हैं।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव