गुरुद्वारा नाका हिंडोला में चल रहे वैक्सीनेशन सेंटर में 2658 लोगों को लगी वैक्सीन
लखनऊ। लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बग्गा ने बताया कि इस सप्ताह कोवैक्सीन और कोविशील्ड दोनों के प्रथम और द्वितीय डोज मिलाकर सभी आयु वर्ग के लोगों को कुल 2658 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।
इस समय वैक्सीनेशन सेंटर में दूसरा डोज लगवाने वाले लोग 80% हैं परंतु फिर भी जिन लोगों का दूसरा डोज लगाने का समय आ गया है उनकी संख्या उस अनुपात में कम है जिनको दूसरा डोज अभी तक लग जाना चाहिए। कृपया सभी लोग अपना वैक्सीनेशन शीघ्र कंप्लीट करवा लें ताकि आगे आने वाले त्योहार के समय में कोई खतरा ना रहे।