ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिंडोला में 318 लोगों को आज लगी वैक्सीन
लखनऊ। लखनऊ
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के तत्वावधान में चल रहे ऐतिहासिक गुरुद्वारा
नाका हिंडोला के वैक्सीनेशन सेंटर में आज 318 लोगों को वैक्सीन की पहली और
दूसरी डोज लगाई गई कमेटी के प्रवक्ता सतपाल सिंह मीत ने यह जानकारी दी।
लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बग्गा ने बताया कि गुरुद्वारा साहब में कोविशीलड और कोवैक्सीन
दोनों की पहली और दूसरी डोज लगाई जा रही है। हमारी कमेटी नगरवासियों से
अपील करती है कि जिन्होंने पहली डोज लगवा ली है और दूसरी डोज की उनकी तारीख
आ गई है वह कृपया अपनी दूसरी डोज लगवा कर सुरक्षित हो जायें और लोगों को
वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने मेडिकल टीम, प्रबंधक कमेटी के
सदस्यों और गुरूद्वारा साहिब के सेवादारों द्वारा पूरी तन्मयता से की जा
रही सेवा की भी सराहना की।