विभिन्न जनपदों के 42 चालू कार्यों हेतु रू0 11करोड़ 39लाख 52हजार की धनराशि की गयी अवमुक्त
लखनऊ। उ0प्र0
के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में पण्डित
दीन दयाल उपाध्याय योजनान्तर्गत विभिन्न जनपदों के 42 चालू कार्यों हेतु
रू0 11 करोड़ 39 लाख 52 हजार की धनराशि का आवंटन उ0प्र0 शासन द्वारा किया
गया है। इस सम्बन्ध में आवश्zक शासनादेश उ0प्र0 शासन लोक निर्माण विभाग
द्वारा जारी कर दिया गया है।
इन 42 चालू कार्यों में
जनपद खीरी में 19, देवरिया में 09, रायबरेली में 06, गाजीपुर में 05 तथा
सुल्तानपुर, गोण्डा व सिद्धार्थनगर में 01-01 कार्य शामिल हैं। जारी
शासनादेश में निर्देशित किया गया है कि आवंटित धनराशि का उपयोग अंकित
परियोजनाओं पर ही मानक/विशिष्टियों के अनुरूप व्यय की जायेगी तथा मार्गों
को निर्धारित मानकों के अनुसार गुणवत्तापरक पूर्ण कराकर उपयोगिता प्रमाण
पत्र एवं फोटोग्राफ शासन को उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाय।
उपमुख्यमंत्री
श्री केशव प्रसाद मौर्य ने निर्देश दिये हैं कि इन कार्यों में वित्तीय
नियमों का अक्षरसः अनुपालन सुनिश्चित किया जाय तथा जारी शासनादेशों में
उल्लिखित दिशा-निर्देशों का अनुपालन हर हाल में सुनिश्चित किया जाय।