ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिंडोला में 559 लोगों को लगाई गई वैक्सीन
लखनऊ। ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिंडोला में आज 2 दिन के बाद जब वैक्सीनेशन आरंभ हुआ तो सभी आयु वर्ग के लोगों को पहला और दूसरा डोज मिलाकर 559 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। यह जानकारी कमेटी के प्रवक्ता सतपाल सिंह मीत ने दी।
लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बग्गा ने बताया कि इस समय दूसरा डोज लगवाने वालों की बहुतायत है जो पहला डोज लगा चुके हैं और जिनकी दूसरा डोज लगाने की समय सीमा प्रारंभ हो गई है। परंतु दूसरा डोज लगाने वाले अभी सजग नहीं है और वो लापरवाही कर रहे हैं।
हम लोग अपील करते हैं कि जिनका दूसरा डोज लगने का समय हो गया है। कृपया सभी लोग शीघ्र अति शीघ्र अपना दूसरा डोज लगवाकर वैसीनेशन पूरा कर ले ताकि हम सभी लोग सुरक्षित हो सके।
गुरुद्वारा साहब के कैंप में कोवीशीलड और को वैक्सीन दोनों ही लगाई जा रही है। अभी त्योहार का और शादी का सीजन शुरू होने वाला है, उससे पहले सभी लोगों को वैक्सीन लगवा लेनी चाहिए।