ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिंडोला में 586 लोगों को लगी वैक्सीन
लखनऊ। लखनऊ
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के तत्वावधान में चल रहे ऐतिहासिक गुरुद्वारा
नाका हिंडोला के वैक्सीनेशन सेंटर में आज कुल 586 लोगों को वैक्सीन का पहला
और दूसरा डोज मिलाकर लगाया गया यह जानकारी कमेटी के प्रवक्ता सतपाल सिंह
मीत ने दी।
लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बग्गा ने बताया कि गुरुद्वारा साहब में कोविशीलड और कोवैक्सीन
दोनों का पहला और दूसरा डोज लगाया जा रहा है और इस समय अधिकांश लोग दूसरा
डोज लगवाने ही आ रहे हैं हमारी कमेटी अपील करती है कि जिन लोगों ने पहला
डोज लगवा लिया है और दूसरा डोज की डेट उनकी आ गई है, वह कृपया अपना दूसरा
डोज लगवा कर सुरक्षित श्रेणी में आ जाएं।
व्यापारी
नेता पवन मनोचा महामंत्री लखनऊ व्यापार मंडल ने आज गुरुद्वारा साहब के
वैक्सीनेशन सेंटर में आकर अपने व्यापारी साथियों को वैक्सीन लगवाई और लंगर
में सेवा की तथा मेडिकल टीम और प्रबंधक कमेटी की सराहना करते हुए कहा कि
बहुत लंबे समय से लगातार गुरुद्वारा साहब के वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीन
की सेवा चल रही है जो अत्यंत सराहनीय है।वैक्सीनेशन सेंटर में सफाई का
विशेष ध्यान रखा जाता है तथा बहुत सुविधाजनक ढंग से वैक्सीन लगाई जाती है।