मृतका श्रद्धा गुप्ता के परिजनों से AAP सांसद संजय सिंह ने की मुलाकात


लखनऊ। अयोध्‍या में आत्‍महत्‍या करने वाली पंजाब नेशनल बैंक की अधिकारी श्रद्धा गुप्ता के परिवार से राजाजीपुरम लखनऊ में रविवार को आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं राज्‍यसभा सांसद संजय स‍िंह ने मुलाकात की। उन्‍होंने शोक संतप्‍त परिवार को ढांढस बंधाया, साथ ही मामले की सीबीआई जांच की मांग उठाई। 

मृतका के स्‍वजन ने सांसद को उस सुसाइड नोट के बारे में जानकारी दी, ज‍िसमेें बैंक अफसर ने अपनी मौत के ल‍िए व‍िवेक सहित तीन को इसका ज‍िम्‍मेदार ठहराया है। आरोप‍ितों में एक आईपीएस अफसर सहित एक अन्‍य पुल‍िसकर्मी शाम‍िल है। ऐसे में सांसद ने इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की। सांसद ने मुलाकात के बाद एक ट्वीट क‍िया। उन्‍होंने ट्वीट में ल‍िखा है क‍ि श्रद्धा गुप्ता के परिवार ने बताया “विवेक गुप्ता उनकी बेटी को प्रताड़ित करता था। पुलिस अधिकारी भी विवेक का साथ देते थे। सबने ऐसा प्रताड़ित किया की बेटी को अपनी जान देनी पड़ी।

सुसाइड नोट में सबका नाम लिखा है,लेकिन गिरफ़्तारी नही हुई। मामले की सीबीआई जाँच, दोषियों की तत्काल गिरफ़्तारी हो।सांसद संजय स‍िंह ने एक ट्वीट करके श‍िक्षक भर्ती की मांग को लेकर करीब तीन माह से धरने पर बैठीं श‍िखा पाल का मामला उठाया। उन्‍होंने ट्वीट में ल‍िखा- मन बहुत दुःखी है के हम कैसी सड़ी-गली व्यवस्था में जी रहे है। शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर बहन शिखा पाल 85 दिनों से पानी की टंकी पर बैठी है। कई बहनों ने कोरोना में अपने पति खो दिए, लेकिन आदित्यनाथ की संवेदनहीन सरकार इनके साथ लाठी डंडे जेल का इस्तेमाल कर जनरल डायर बन गई है।

Popular posts from this blog

त्वमेव माता च पिता त्वमेव,त्वमेव बन्धुश्च सखा त्वमेव!

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।