कोविड वैक्सिनेशन के भौतिक सत्यापन के उद्देश्य से जिलाधिकारी पहुँचे ANM ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट

लखनऊ। कोविड 19 वैक्सिनेशन के सम्बंध में आज जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश द्वारा अलीगंज स्थित जिला प्रशिक्षण केंद्र एवं ANM ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में चल रहे नेशन ड्राइव वैक्सिनेशन सेंटर का औचक निरीक्षण किया गया एवं संबंधित चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी द्वारा वैक्सिनेशन के लिए की गई व्यवस्थाओ का जायज़ा लिया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों को मिला कर कुल 143 वैक्सिनेशन सेंटर बनाए गए है। उक्त वैक्सिनेशन सेंटर में टीकाकरण के लिए 2 बूथ बनाए गए है। जिसमे से 1 बूथ पुरुषों के लिए एवं एक एक्सक्लुसिव महिला बूथ भी बनाया गया है जहाँ पर 18-44 वर्ष की महिलाओ का वैक्सिनेशन होता है। उक्त बूथ पर सम्पूर्ण स्टाफ में महिलाएँ है। रजिस्ट्रेशन, वैक्सिनेशन व डॉक्टर्स आदि सभी महिलाओं के द्वारा संचालित है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक द्वारा जिलाधिकारी को बताया गया कि यहां अभी तक लगभग 450 लोगो का वैक्सिनेशन कराया जा चुका है, सेंटर पर औसतन करीब 600 व्यक्तियों का टीकाकरण प्रतिदिन कराया जाता है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि वैक्सिनेशन को युद्धस्तर पर चलाया जाए और शत प्रतिशत कोविड प्रोटोकॉल और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराना सुनिश्चित कराया जाए।

निरीक्षण में वैक्सिनेशन सुचारू रूप से होता पाया गया। जिलाधिकारी द्वारा जनपदवासियों से अपील की गई के जो 18 वर्ष से 44 वर्ष आयु वाले लोग है वह पोर्टल पर अपनी स्लॉट बुक करके वैक्सिनेशन कराना सुनिश्चित कराए और जो 45 वर्ष से अधिक आयु के लोग है वह अपने अपने केंद्र पर पहुच कर वैक्सिनेशन करवाए। जिलाधिकारी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में जितने भी CHC और PHC है सभी पर वैक्सिनेशन बूथ बनाए गए है और आमजनमानस की सुविधानुसार निरन्तर केंद्रों की संख्या को बढ़ाया जा रहा है ताकि आमजनमानस को किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाए। जिलाधिकारी ने बताया कि एक महाअभियान के तौर पर वैक्सिनेशन कराया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा वैक्सिनेशन कराने आए लोगो का उत्साहवर्धन किया साथ ही उनसे संवाद करके वैक्सिनेशन के बारे में लोगो की भ्रांतियों को भी दूर किया।

साथ ही लोगो को जागरूक किया कि वह अपने परिवार के लोगो और अपने परिचितों को भी वैक्सिनेशन कराने के लियर जागरूक करें ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोगो का वैक्सिनेशन कराया जा सके और इस कोरोना महामारी को समाप्त किया जा सके। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि टीकाकरण की गति को और बढ़ाया जाए ताकि सम्पूर्ण जनपद को इस माहमारी से बचाया जा सके। जिलाधिकारी ने बताया कि अभी तक जनपद में कुल 4509911 लाभार्थियों का टीकाकरण कराया जा चुका है। जिसमे 3071925 लाभार्थियों को प्रथम डोज़ व 1437986 लाभार्थियों को द्वितीय डोज़ लगाई जा चुकी है।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें