गुरुद्वारा नाका हिंडोला में वैक्सीनेशन टीम के साथ मनाया गया 'जन्मदिन मिष्ठान वितरण'

लखनऊ। लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के तत्वावधान में चल रहे ऐतिहासिक गुरुद्वारा नाका हिंडोला के वैक्सीनेशन सेंटर में आज अमनप्रीत सिंह ने अपने परिवार के साथ अपनी बेटी जसनूर कौर का जन्मदिन मनाया और वैक्सीनेशन टीम तथा वैक्सीन लगवाने के लिए आए हुए लोगों में मिष्ठान वितरित किया।

लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बग्गा ने बताया कि आज गुरुद्वारा साहब के वैक्सीनेशन सेंटर में 482 लोगों को वैक्सीन लगाई गई तथा गुरप्रीत कौर के परिवार ने अपने बच्चे का जन्मदिन, वैक्सीनेशन टीम के साथ मना कर और मिष्ठान वितरित करके सभी से अपील की कि सभी को शीघ्र अति शीघ्र वैक्सीन लगवा लेनी चाहिए ताकि हम और हमारे परिवार सुरक्षित रहें।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

त्वमेव माता च पिता त्वमेव,त्वमेव बन्धुश्च सखा त्वमेव!

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।