विजय दशमी के दिन जरूर करें यह काम


दशहरा हिंदुओं के प्रमुख त्योहारों में से एक है। आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि यानि शुक्रवार को दशहरा पर्व पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाएगा इस दिन भगवान श्रीराम के हाथों रावण का वध होने के बाद से ही इसे मनाने की परंपरा चली आ रही है। वहीं इस दिन मां दुर्गा ने महिषासुर का संहार भी किया था, इसलिए भी इसे विजय दशमी के रुप में मनाया जाता है। दशहरे पर अस्त्र-शस्त्रों की पूजा की जाती है और विजय पर्व मनाया जाता है

कहते हैं इस दिन कुछ खास नियम करने से पैसों की कमी नहीं रहती और तरक्की के नए रास्ते भी खुलेंगे। विजय दशमी के दिन अपने अस्त्र-शस्त्र की साफ-सफाई कर उसका निरीक्षण करें इन अस्त्र-शस्त्रों का पूजन भी करें। यदि आपका कोई मुकदमा चल रहा है, तो अपने केस की फाइल घर के मंदिर में भगवान की प्रतिमा के आगे रख दें, ऐसा करने से विजय प्राप्त हो सकती है। इस दिन सूरजमुखी की जड़ का विधि पूर्वक पूजन करने के बाद अपनी तिजोरी में इसे रखें ऐसा करने से कभी भी आपके यहां धन की कमी नहीं होगी

इस दिन किसी कुशल योद्धा से युद्ध कौशल की शिक्षा ग्रहण करने, अस्त्र-शस्त्र के संचालन का प्रशिक्षण लेना भी शुभ होता है। विजय दशमी पर भगवान श्रीराम के 108 नामों का जाप करने से जीवन में आने वाली हर कठिनाई दूर होगी साथ ही आपके साहस और शौर्य में वृद्धि होगी
विजय दशमी पर कन्याओ के लिए किए गए दान पुण्य कार्य से मां दुर्गा का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है धन में बढोत्तरी होती है औऱ सफलता मिलता है। इस दिन बादाम लाल कपड़े में लपेट कर पूजा के दौरान रखें पूजा के बाद प्रतिदिन बादाम भिगो कर घिसाकर गाय के देशी घी में मिलाकर खाने से बुद्धि तीव्र होगी और याददाश्त बढ़ेगी

इस दिन से प्रतिदिन गायत्री मंत्र का 108 बार जाप करना शुरु करते हैं, तो बुद्धि-शुद्ध एवं निर्मल होगी, जिससे आप अपनी शक्ति सामर्थ्य का किसी कमजोर एवं निर्बल व्यक्ति पर प्रयोग न करें और अधर्म एवं अनीति का मुकाबला करें. इससे आपका ह्रदय बल एवं आत्मबल भी बढ़ेगा। विजय दशमी के दिन अपने पर परिवार पर आए नकारात्मक दुष्प्रभाव को खत्म करने को लिए दक्षिणा दिशा में मुंह करके हनुमानजी का सामने तिल के तेल का दिया जलाएं और सुंदरकांड का उच्च स्वर में पाठ करें

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें