अजय मिश्रा को मंत्री पद से तत्काल बर्खास्त किया जाए - संजय सिंह



बहराइच : आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह शुक्रवार को बहराइच पहुंचे और लखीमपुर खीरी कांड में शहीद किसान गुरविंदर सिंह और दलजीत सिंह के परिवार से मिलकर उन्हें ढाढ़स बंधाया और शोक संवेदना व्यक्त की ।

उन्होंने कहा कि किसानों को गाड़ी से रौंदकर मारने के मामले में मुख्य आरोपित आशीष मिश्र मोनू के पिता केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को तत्काल मंत्री पद से बर्खास्त किया जाए, जिससे कि घटना की निष्पक्ष जांच हो सके। 

संजय सिंह ने शहीद किसान गुरविंदर सिंह के स्वजन से पार्टी संयोजक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मोबाइल फोन पर बात कराई तो भावुक हुए दिवंगत किसान के पिता बोले- आप लोग साथ हैं तो इंसाफ जरूर मिलेगा।

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य तथा उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह ने प्रदेश सह प्रभारी नदीम असरफ जायसी, प्रदेश उपाध्यक्ष सरबजीत सिंह मक्कड़, महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष नीलम यादव, प्रदेश प्रवक्ता प्रिंस सोनी, राजीव बख्सी, विनय पटेल, नोमान अहमद, शादाब राईन के साथ शुक्रवार को नानपारा, बहराइच के शहीद हुए 18 वर्षीय किसान गुरविंदर सिंह के घर ढांढस बंधाने पहुंचे तो पीड़ित परिवार का दर्द देखकर खुद भी गमगीन हो गए। उन्होंने परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर कदम पर साथ देने का भरोसा दिया। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी शहीद किसान के पिता की फोन पर बात कराई। केजरीवाल ने ढाढ़स बंधाते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी किसानों के साथ सदैव साथ खड़ी रहेगी। हम आपके लिए न्याय की लड़ाई अंतिम दम तक लड़ेंगे और दोषियों को सजा दिलाने का प्रयास करेंगे। केजरीवाल के आश्वासन पर भावुक हुए गुरविंदर सिंह के पिता ने कहा कि "आप लोग साथ हैं तो दोषियों को सजा जरूर मिलेगी"। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम आपके साथ दिल्ली से लेकर यूपी तक सदैव खड़े मिलेंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि सांसद संजय सिंह जी आपको अपना मोबाइल नंबर देंगे और दिन-रात कभी भी कोई भी जरूरत हो तो आप बेहिचक हमको बता सकते हैं, हम आपकी मदद के लिए हमेशा तत्पर हैं। दलजीत सिंह के परिवार को भी उन्होंने पूरी मदद का आश्वासन दिया। संजय सिंह ने संजय सिंह ने तत्काल मंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी और उसके हत्यारे बेटे आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी की मांग की। 

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव