रामराज के स्वप्न को भाजपा सरकार में साकार होता देख, हुआ पार्टी में शामिल- आर.के.चौधरी

बाराबंकी/ लखनऊ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में राम राज वास्तविक स्वरूप में आकार ले रहा ही। संसार में एक तरफ भारत सक्षम देश के रूप में प्रतिष्ठित हो रहा हैं तो दूसरी ओर पिछड़ेपन का शिकार उत्तर प्रदेश योगी के कुशल नेतृत्व में विकास के पथ पर गतिमान है। अब जबकि देश / प्रदेश ऐतिहासिक बदलाव की ओर अग्रसर है तब राष्ट्र के एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते मै भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गया।

यह वकतव्य बाराबंकी जनपद के वरिष्ठ नेता एवं जाने-माने समाजसेवी आर.के.चौधरी उर्फ राजन भैय्या ने आज भाजपा में शामिल होने के बाद इस संवाददाता से विशेष बातचीत में व्यक्त किया। बताते चले कि 10 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के प्रभारी राधा मोहन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष स्वतन्त्र देव सिंह के समक्ष बाराबंकी जनपद के हैदरगढ़ विधानसभा के रहने वाले आर.के.चौधरी उर्फ राजन भैय्या अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए। उनके साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले प्रमुख समर्थकों/ कार्यकर्ताओं में पंडित राम सजीवन दूबे, विवेक तिवारी, अशोक वैश्य, राजेश निषाद, सियाराम विश्वकर्मा, राधे श्याम गौतम, मातादीन गौतम आदि थे।


प्रस्तुति : नैमिष प्रताप सिंह

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव