गांधी जयंती पर नगर निगम ने चलाया विशेष सफाई अभियान

लखनऊ। स्वतंत्रता के महानायक महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर नगर निगम लखनऊ द्वारा विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसका शुभारंभ माननीय महापौर संयुक्ता भाटिया एवं नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने हजरतगंज स्थित 1090 चौराहे से स्वच्छता जागरूकता रैली, सैनटाइजेशन वाहन, फॉगिंग वाहन (साईकल एवं गाड़ी), एन्टी लार्वा गैंग, सफाई/मालवा उठान गैंग को रवाना किया।

इस मौके पर माननीय महापौर ने बताया कि पूज्य महात्मा गांधी ने कहा कि स्वतंत्रता से ज्यादा महत्वपूर्ण स्वच्छता है। उनके  इस कथन से यह प्रमाणित होता है कि वह जीवन में स्वच्छता के कितने बड़े हिमायती थे। माननीय प्रधानमंत्री की प्रेरणा से नगर निगम लखनऊ स्वच्छता के लिए जनता की सेवा में स्वच्छता और सेहत के लिए कार्य कर रहा है। इसी क्रम में आज बापू की जयंती के अवसर पर नगर निगम द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इस मौके पर नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने बताया की इस विशेष सफाई अभियान के दौरान हर जोन में रैली निकाली गयी, जिसका शुभारंभ माननीय महापौर महोदया द्वारा किया गया।

आज समस्त जोनों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा, जिसमे सफाई, फोगिंग, सैनिटाइजेशन, एन्टी लार्वा छिड़काव आदि किया गया। इस मौके पर माननीय महापौर संयुक्ता भाटिया संग नगर आयुक्त अजय द्विवेदी, अपर नगर आयुक्त अभय पाण्डेय, पंकज सिंह, राकेश यादव, मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ० अरविंद राव, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० सुनील रावत सहित अन्य जन उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

त्वमेव माता च पिता त्वमेव,त्वमेव बन्धुश्च सखा त्वमेव!

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।