नफरत और प्रत‍िशोध की भावना से न देश आगे बढ़ सकता है न प्रदेश- संजय स‍िंंह

लखनऊ। चाणक्‍य ने दुनिया में पहली आम आदमी की सरकार दी। एक ऐसी अर्थव्‍यवस्‍था, एक ऐसी अर्थनीत‍ि का उन्‍होंने खाका खींचा ज‍िसमें यह कहा गया क‍ि जनता का पैसा जनता के उपयोग में आना चाह‍िए। उन्‍होंने न‍िरंकुश सत्‍ता के ख‍िलाफ संघर्ष करके अपने परिवार या जात‍ि के क‍िसी व्‍यक्ति को राजा नहीं बनाया, बल्कि एक सामान्‍य व्‍यक्ति को सत्‍ता के श‍िखर पर बैठाया। दुर्भाग्‍य से आज उत्‍तर प्रदेश में जो सरकार चल रही है वो प्रत‍िशोध के आधार पर चल रही है। यह सरकार जात‍ि और धर्म के बंटवारे की राजनीत‍ि के आधार पर चल रही है।

इस सरकार में प‍िछले एक वर्ष से अधिक समय से खुशी दुबे, रेखा अग्‍न‍िहोत्री, शांत‍ि दुबे, क्षमा दुबे एक बच्‍चे के साथ जेल में सड़ रही हैं। ब‍िकरू कांड में इन पर प्रत‍िशोध की भावना से कई धाराओं में मुकदमा ल‍िख द‍िया गया। नफरत और प्रत‍िशोध की भावना से न देश आगे बढ़ सकता है और न प्रदेश। रव‍िवार को ये बातें आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी राज्‍यसभा सांसद संजय स‍िंह ने प्रबुद्ध प्रकोष्‍ठ के प्रदेश अध्‍यक्ष हरिशंकर पांडेय के नेतृत्‍व में गांधी भवन में आयोज‍ित चाणक्‍य व‍िचार सम्‍मेलन में कहीं। मुख्‍य अत‍िथ‍ि संजय स‍िंह ने कहा क‍ि इस सम्‍मेलन के जरिये हम एक स्‍पष्‍ट संदेश देना चाहते हैंं क‍ि उत्‍तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी तो वह 24 करोड़ लोगों की सरकार बनेगी। क‍िसी जात‍ि और धर्म की सरकार नहीं बनेगी। इसील‍िए हम खुलकर कहते हैं क‍ि जात‍ि-धर्म का हमारा कोई वोट बैंक नहीं है, बल्कि हमारा वोट बैंक उत्‍तर प्रदेश के 24 करोड़ लोग हैं।  इसील‍िए हम कहते हैं क‍ि हमारी सरकार बनेगी तो उत्‍तर प्रदेश के लोगों को 300 यून‍िट ब‍िजली फ्री दी जाएगी और हम बकाया ब‍िजली ब‍िलों की होल‍िका जलाने का काम करेंगे।

हम चाणक्‍य के व‍िचार के मुताबिक ऐसी अर्थनीत‍ि लेकर आएंगे, ज‍िसमें प्रदेश के बजट का 25 प्रत‍िशत श‍िक्षा पर खर्च करके यूपी के सरकारी स्‍कूलों को प्राइवेट स्‍कूलों से बेहतर बनाने का काम करेंगे। यहां भी द‍िल्‍ली के सरकारी स्‍कूलों की तरह एसी वाले कमरों में पढ़ाई होगी। बच्‍चों के खेलने के ल‍िए मैदान और स्‍वीम‍िंंग पूल होंगे। संजय स‍िंंह ने जात‍ि व‍िशेष के ख‍िलाफ बढ़े अपराधों को लेकर योगी सरकार पर न‍िशाना साधा, कहा ब‍िकरू कांड में एक साल से चार मह‍िलाओं को प्रत‍िशोध की भावना से जेल में सड़ाने, प्रभात म‍िश्रा के फर्जी एनकाउंटर, क्रशर कारोबारी इंद्रकांत त्र‍िपाठी और तीन बार के लोकप्र‍िय व‍िधायक नृपेंद्र म‍िश्र की हत्‍या का मामला उठाया। कोरोना काल में थर्मोमीटर, ऑक्‍सीमीटर, वेेंट‍िलेटर, ऑक्‍सीजन स‍िल‍िंडर खरीद सह‍ित जलजीवन म‍िशन में हजारों करोड़ के भ्रष्‍टाचार का मामला उठाया। इससे खीझ कर सरकार मुझ पर फर्जी मुकदमे दर्ज कराने में जुट गई। योगी अब तक मुझ पर राष्‍ट्रदोह सह‍ित 17 मुकदमे दर्ज करा चुके हैं। मैं साफ कहना चाहता हूं क‍ि सरकार 17 नहीं मुझ पर 1700 मुकदमे दर्ज करा ले, लेक‍िन मैं उसके हर भ्रष्‍टाचार और अत्‍याचार के ख‍िलाफ आवाज उठाता रहूंगा। संजय स‍िंंह ने सम्‍मेलन में आए लोेगों का आह्वान क‍िया क‍ि लोग चाणक्‍य के व‍िचारों को अंगीकार करके 2022 के व‍िधानसभा चुनाव में निरंकुश योगी सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने का काम करें।

प्रदेश अध्‍यक्ष सभाजीत स‍िंह ने ब‍िकरू कांड में एक साल से जेल में बंद मह‍िलाओं का मामला उठाते हुए कहा क‍ि प्रत‍िशोध की राजनीत‍ि करने वाली योगी सरकार सबका साथ सबका व‍िकास कभी नहीं कर सकती। बोले- ढाई हजार साल पहले चाणक्‍य ने ज‍िस समता मूलक समाज की स्‍थापना के ल‍िए राजनीत‍िक क्रांत‍ि का सूत्रपात क‍िया था आम आदमी पार्टी उसे ही आत्‍मसात करके द‍िल्‍ली में आम आदमी पार्टी की सरकार चला रही है। हमेें यूपी में भी आम जनता की सरकार बनाने के ल‍िए चाणक्‍य की तरह ही न‍िरंकुश सत्‍ता से टकराना होगा। सम्‍मेलन का नेतृत्‍व कर रहे हरिशंकर पांडेय ने कहा क‍ि प्रदेश में आम आदमी पर हो रहे अत्‍याचार और भ्रष्‍टाचार के ख‍िलाफ आवाज उठाने वाले संजय स‍िंंह अगर राष्‍ट्रदोही हैं तो योगी सरकार बताए क‍ि राष्‍ट्रभक्‍त कौन है। उन्‍होंने कहा क‍ि चाणक्‍य के व‍िचार क‍िसी जात‍ि को बढ़ावा नहीं देते बल्कि वह आम आदमी के ह‍ितों के संरक्षण की पैरवी करते हैं। हम चाणक्‍य के इसी व‍िचार को लेकर पूरे प्रदेश में जाएंगे और नफरत एवं बांटने की राजनीत‍ि करने वाली योगी सरकार को उखाड़ फेंकनेे का काम करेंगे। पार्टी के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता दीपक बाजपेई ने अपने संबोधन में प्रदेश के मौजूदा राजनीत‍िक माहौल में चाणक्‍य व‍िचार सम्‍मेलन की आवश्‍यकता को रेखांक‍ित करते हुए कहा क‍ि उस दौर में आम जनता पर न‍िर्दयी शासक घनानंद के अत्‍याचार के ख‍िलाफ चाणक्‍य ने अपने व‍िचारों से जैसी क्रांत‍ि की, आज प्रदेश को अश‍िक्षा, बेरोजगारी, भ्रष्‍टाचार और अपराध से मुक्ति द‍िलाने के ल‍िए वैसी ही क्रांत‍ि की आवश्‍यकता है।

उन्‍होंने कहा क‍ि चाणक्‍य ने क‍िसी जात‍ि वर्ग के ल‍िए नहींं बल्कि आम जनता के ल‍िए सोचा। हम उनकी सोच साकार करने का संकल्‍प लेते हुए वादा करते हैं क‍ि यूपी में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो हम यूपी के 24 करोड़ लोगों के ल‍िए काम करेंगे। सम्‍मेलन का समापन की घोषणा से पहले संचालन कर रहे अनुराग म‍िश्र ने योगी सरकार में हुई न‍िर्दोष ब्राह्मणों की हत्‍याओं और कोरोना काल में समुचित इलाज के ब‍िना दम तोड़ने वाले लोगों के ल‍िए सभी से दो म‍िनट का मौन रखने का आह्वान क‍िया। इस आह्वान के बाद सम्‍मेलन स्‍थल पर प‍िन प्‍वाइंट साइलेंस छा गया। लोगों ने गतात्‍माओं को भावभीनी श्रद्धांजल‍ि अपर्ति की। इस मौके पर राष्ट्रीय प्रवक्ता दीपक बाजपेई, प्रदेश सह प्रभारी अभिनव राय, प्रदेश उपाध्यक्ष अनूप पांडेय, छात्रविंग प्रदेश अध्यक्ष वंशराज दुबे, अनुराग मिश्रा, निर्मल मिश्रा, आकाश मिश्रा, संजय पांडेय, जयशंकर पांडेय, सर्वेश मिश्रा, एसपी पांडेय, सन्तोष दुबे, अनुज पाठक, राजीव बक्शी, ब्रजेश तिवारी, सतीश कुमार शुक्ला, विजय आनद उपाध्याय, दिनेश सिंह पटेल, ब्रजलाल लोधी, ब्रज कुमारी, नदीम असरफ जायसी, नीलम यादव, अमित श्रीवास्तव त्यागी, पुष्पेंद्र श्रीवास्तव सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें