राष्ट्रीय पुस्तक मेला के अवसर पर कवि सम्मेलन का सफलतापूर्वक हुआ आयोजन

लखनऊ। मोती महल लॉन, लखनऊ में चल रहे राष्ट्रीय पुस्तक मेला के अवसर पर सुप्रसिद्ध साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्थान लक्ष्य के तत्वावधान में आज एक विराट कवि सम्मेलन का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ। जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार कुॅंवर कुसुमेश ने की तथा वरिष्ठ कवि डॉ सुभाष गुरुदेव मुख्य अतिथि एवं वरिष्ठ गज़लकार संजय मल्होत्रा 'हमनवा' विशिष्ट अतिथि तथा हिन्दी भोजपुरी कवि कृष्णानन्द राय अति विशिष्ट अतिथि थे।

कार्यक्रम का सफल संचालन कवि व्यंग्यकार मनमोहन बाराकोटी 'तमाचा लखनवी' ने किया। अतिथियों द्वारा मां वीणा पाणि के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलन आदि के पश्चात कवयित्री निशा सिंह 'नवल' द्वारा सुमधुर स्वरों में वाणी वन्दना से कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। कवि सम्मेलन में जिन जिन कवि कवयित्रियों ने कार्यक्रम को ऊंचाइयां प्रदान कीं, उनमें कुॅंवर कुसुमेश, डॉ सुभाष गुरुदेव, संजय मल्होत्रा 'हमनवा', कृष्णानन्द राय, कन्हैयालाल, शरद कुमार पाण्डेय 'शशांक', निशा सिंह 'नवल', प्रवीण कुमार शुक्ला 'गोबर गणेश', सतीश चन्द्र श्रीवास्तव 'शजर', सौरभ सिंह, प्रिया सिंह, आलोक अग्रवाल, अलका अस्थाना, निशा सिंह 'नवल', डॉ योगेश गुप्त, देवेश द्विवेदी, अनिल अनाड़ी, चेतराम अज्ञानी, गायत्री जोशी 'अरूणिमा', भारती पायल, खुशबू पाण्डेय, अनिल किशोर शुक्ल 'निडर', मृत्युंजय प्रसाद गुप्ता एवं मनमोहन बाराकोटी 'तमाचा लखनवी' आदि के नाम मुख्य हैं।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें