दीपोत्सव से पहले साधु वेश में अयोध्या जा रहे दो मुस्लिम युवकों को पुलिस ने पकड़ा



अयोध्या: दीपोत्सव से पूर्व पुलिस ने एक सनसनीखेज मामला पकड़ा है। जनपद के पूराकलन्दर थाना पुलिस ने साधु वेश बनाकर अयोध्या की ओर जा रहे दो मुस्लिम युवकों को पकड़ा है। दोनों मुस्लिम युवक पड़ोसी जिले सुलतानपुर के रहने वाले हैं।

पूरा कलंदर थाना पुलिस को स्थानीय लोगों से दोनों संदिग्ध युवकों के बारे में सूचना मिली। लोगों ने पुलिस को बताया कि साधु वेश धारी दो युवक हाव-भाव और व्यवहार से संदिग्ध लग रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनों को कोडरी चौराहे के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में दोनों युवकों ने बताया कि वह सुल्तानपुर जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने अपने नाम सुद्धू पुत्र जसीम और मोहर्रम पुत्र कलवू ग्राम दर्जी पुर थाना गोसाईगंज जिला सुल्तानपुर बताया है। दोनों युवकों ने बताया कि वह भीख मांगने का काम करते हैं। हिंदू त्योहारों के निकट आने पर हिंदू साधु बनकर भीख मांगते हैं जबकि मुस्लिमों के त्योहारों पर फकीर बन जाते हैं।दीपोत्सव के मौके पर अयोध्या की ओर जा रहे दो मुस्लिम युवकों के संदिग्ध वेशभूषा में पाए जाने पर जिला पुलिस चौकन्नी हो गई है। पुलिस की एलआईयू टीम यूको से पूछताछ कर रही है। दीपावली और दीपोत्सव के मौके पर अयोध्या में होने वाले आयोजन और मुख्यमंत्री समेत देश की बड़ी शख्सियतों की अयोध्या में मौजूदगी को लेकर पुलिस पहले से ही अलर्ट मोड में है। ऐसे में दो युवकों का पकड़ा जाना पुलिस के लिए चिंता की बात बन गया है। पूराकलंदर थाना पुलिस के प्रभारी विजय सेन सिंह ने हालांकि यह कहा है कि अभी दोनों व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है। इसके बाद ही कुछ बताया जा सकेगा।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव