पहली बार देवभूमि का संदेश लेकर राम बारात में शामिल होंगे सीएम पुष्कर धामी

अयोध्या। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी आज पहली बार दो दिवशीय दौरे पर अयोध्या पहुंचेंगे। जहां श्री रामलला के दरबार में दर्शन पूजन के बाद सरयू नदी के दूसरे छोर स्थित विक्रमजोत क्षेत्र में दिल्ली सेवा संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे जिसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है अयोध्या के नया घाट क्षेत्र स्थित यात्री निवास में रात में रुकने की भी व्यवस्था बनाई गई है।
 
अयोध्या में चल रहे मंदिर निर्माण के बीच रामलला के दर्शन करने पहुंच रहे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी लगभग 2:45 मिनट पर अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचेंगे जहां से निकलकर 3:15 पर अयोध्या नया घाट क्षेत्र स्थित सरयू होटल यात्री निवास पर कर्ताओं के साथ मुलाकात करेंगे। 4.30 मिनट पर नया घाट से चलकर राम जन्मभूमि तक जाने वाली राम बरात में शामिल होंगे इस दौरान हनुमानगढ़ी व श्रीरामलला का दर्शन पूजन भी करेंगे। जिसके के बाद दिल्ली सेवा संस्थान के द्वारा आयोजित भूमि पूजन के कार्यक्रम में आयोजित भजन संध्या स्थल में शामिल होंगे। कार्यक्रम के बाद अयोध्या सरयू तट स्थित सरयू होटल यात्री निवास में रात्रि विश्राम करेंगे । दूसरे दिन सुबह 11 बजे पुनः भूमि पूजन के दौरान यज्ञ में शामिल होकर आहुति देंगे और 11:20 पर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें