संचारी रोगों की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु अभियान

अयोध्या। मंगलवार को जे0ई0/ए0ई0एम0 व संचारी रोगों की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु निगम एवं स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से संचालित अभियान का शुभारंभ उपसभापति बृजेन्द्र सिंह व अपर नगर आयुक्त सच्चिदानंद सिंह नगर स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा किया गया।

उल्लेखनीय है कि शासन के निर्देश पर संचारी रोगों की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु अभियान 19 अक्टूबर से 17 नवम्बर  तक अनवरत रोस्टर के अनुसार वार्डो एवं विस्तारित क्षेत्रों में चलाया जायेगा। इस अभियान में प्रथम पाली में नालियों की सफाई व नालियों में एन्टीलार्वा का छिड़काव तथा द्वितीय पाली में सम्बन्धित वार्ड में फाॅगिंग का कार्य कराया जायेगा। इसमें निकाय का विशेष कार्यदल, जिसमें निकाय के अधिकारी/कर्मचारी व कूड़ा उठाने वाले वाहन, मशीन व अन्य उपकरणों व स्वास्थ्य विभाग की विसंक्रमण गैंग से स्वयं की देख-रेख में निर्धारित क्षेत्र पर विशेष अभियान रोस्टरवार चलायेंगे। इसके अतिरिक्त वर्तमान में डेंगूू के मरीजों की बढती संख्या के दृष्टिगत प्रभावित क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान व एन्टीलार्वा का सघन अभियान चलाया जायेगा।

इसके अतिरिक्त जनसामान्य को कोविड-19 से बचाव के साथ साथ संक्रामक रोगों से बचाव हेतु विशेष जनजागरण अभियान स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से चलाया जायेगा व जनसामान्य को संचारी रोगों एवं दिमागी बुखार के रोकथाम हेतु ‘‘क्या करें, क्या न करें’’ का सघन प्रचार प्रसार किया जायेगा।नागरिकों को संक्रामक रोगों के बचाव के सम्बन्ध में जागरूक किया जायेगा।इस अवसर पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी दुष्यन्त कुमार सिंह, सहायक नगर आयुक्त अंकिता शुक्ला फाइलेरिया नियंत्रण अधिकारी, डी0के0 श्रीवास्तव, जिला मलेरिया अधिकारी एम0ए0 खान, डाॅ अमित श्रीवास्तव,मुख्य सफाई एवं खाद्य निरीक्षक क्षितिज मिश्र,देवी प्रसाद शुक्ला,राजेश वर्मा व अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव