मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित प्राधिकार प्राप्त समिति की बैठक आयोजित


लखनऊ उ0प्र0 वेयर हाउसिंग एण्ड लॉजिस्टिक्स नीति, 2018 के अन्तर्गत मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में गठित प्राधिकार प्राप्त समिति की तीसरी बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में अमृत कौर (प्रो.) की बंथरा लखनऊ में वेयर हाउसिंग इकाई तथा निरपुरिया इंटरप्राइजेज की ग्राम सराय शहजादी तहसील सरोजनीनगर लखनऊ में वेयर हाउसिंग इकाई को लेटर ऑफ कम्फर्ट निर्गत करने के प्रस्ताव को स्वीकृत किया गया।
 
अमृत कौर की वेयर हाउसिंग इकाई ग्राम कुरौनी परगना बिजनौर बंथरा लखनऊ में 11986.13 वर्ग में न्यू ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट्स के रूप में रु0 30.99 करोड़ पूंजी निवेश के साथ स्थापित की जायेगी। इकाई की प्रस्तावित उत्पादन तिथि 31 मार्च, 2022 है। निरपुरिया इंटरप्राइजेज की भी वेयर हाउसिंग इकाई न्यू ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट्स के रूप में 10399.93 वर्ग मी. में रु0 25.57 करोड़ पूंजी निवेश के साथ ग्राम सराय शहजादी तहसील सरोजनीनगर लखनऊ में स्थापित की जायेगी। इकाई की प्रस्तावित उत्पादन तिथि 31 अक्टूबर, 2023 है।
 
बैठक का संचालन करते हुए प्रबन्ध निदेशक, यूपीसीडा मयूर माहेश्वरी ने प्राधिकार प्राप्त समिति की द्वितीय बैठक के निर्णय के अनुपालन एवं प्रगति की जानकारी देते हुए बताया कि नानक लॉजिस्टिक्स प्रा.लि. लखनऊ को 20 एकड़ क्षेत्र में 85.35 करोड़ रुपये की पूंजी निवेश की वेयर हाउसिंग की परियोजना का दिनांक 30 दिसम्बर, 2020 को लेटर ऑफ कम्फर्ट निर्गत किया जा चुका है तथा इकाई को 14 जुलाई, 2021 को कार्यपूर्ति प्रमाण पत्र जारी किया गया है और इकाई का संचालन भी प्रारंभ हो गया है।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव