श्री श्री सर्वजनिन दुर्गोत्सव में महासप्तमी पूजा संपन्न

सीतापुर। आँख अस्पताल परिसर में आयोजित श्री श्री सर्वजनिन दुर्गोत्सव में महासप्तमी पूजा पुरोहित पियूष कांत बनर्जी द्वारा मंत्रोउच्चारण शंख एवं घंटा व धाक की ध्वनि के साथ विधि विधान के साथ संपन्न कराया। श्रद्धालु महिलाओ ने केले के वृक्ष को स्थापित कर वस्त्र पहनाया गया। 

श्रद्धालुओ द्वारा माँ को पुष्पांजलि अर्पित की गयी। दोपहर को सभी श्रद्धालुओ ने भंडारा ग्रहण किया। पूजा कमेटी की ओर से मंदिर व पंडालों के प्रवेश द्वार पर ही सैनिटाइजेशन की व्यवस्था की गई। श्रद्धालु मॉस्क पहनकर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर मंदिर व पंडालों में प्रवेश किया। सायकाल की आरती में ढाक की ध्वनि में पंचमुखी दीपक, कपूर से भरा दीपक, धूपची, जल से भरा हुआ शंख, तौलिए, हाथ का पंखा, रेशे वाला पंखा, पान व सुपाड़ी से आरती की।

तदपश्चात मां को हलवा, नारियल व विभिन्न प्रकार के लड्डुओं से भोग लगाया गया। पूजा कमेटी के पदाधिकारियों समेत अन्य श्रद्धालुओं द्वारा अपने दोनों हाथो में धूपची (जलता हुआ धूप) लेकर भी नृत्य किया गया इस दौरान एन एन चटर्जी, रंजीत दास, संजीव दास, आकाश राय, श्यामल दत्ता, डॉ अनन्तो विश्वास, विश्वजीत पोले, एस के दत्ता, बी सी मजुमदार, पंकज मुखर्जी, डॉ पी के राय, वंदना राय, अदि उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव