महिलाओं पर हो रहे अत्याचार और अपराध पर योगी सरकार को आनी चाहिए शर्म- प्रियंका गुप्ता

लखनऊ उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका गुप्ता ने प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि लगातार योगी सरकार दावे कर रही है, लेकिन जिस तरह से प्रदेश में महिलाओं पर अत्याचार और अपराध बढ़ रहे है योगी सरकार को शर्म आनी चाहिए। उन्होंनें कहा कि कल जिस तरीके से उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद में इंसाफ न मिलने से परेशान होकर पीड़ता ने पुलिस के सामने जहर खाकर जान दे दी, पीड़िता ने पुलिस थाने में आत्महत्या कर ली। पीड़िता दुष्कर्म के आरोपियों पर कार्रवाई न होने से काफी सदमे में थी, इसलिए उसने थाने पहुंचकर यह खौफनाक कदम उठा लिया, उसने थाना परिसर में ही जहर खाकर जान दे दी

पीड़िता पिछले 1 हफ्ते से थाने और सीओ ऑफिस के चक्कर लगा रही थी, लेकिन जब उसकी सुनवाई नहीं हुई तो उसने खुदकुशी करने का फैसला कर लिया। ऐसी घटनाएं निश्चित तौर पर विचलित आम जनमानस को विचलित करती है। आजाद लोकतंत्र भारत में आज भी महिलाओं को न्याय के लिए भटकना पड़ रहा हैं, प्रियका गुप्ता ने आगे कहा कि हाथरस की बेटी का मामला हो या शाहजहांपुर की घटना हो या उन्नाव की बेटी का मामला हो, अगर राज्य सरकार और उत्तर प्रदेश की पुलिस समय पर कानूनी कार्यवाही करती तो उन बेटियों को समय से न्याय मिल जाता। आज आजमगढ़ की घटना ने हम सबको झकझोर दिया है। गुप्ता ने राज्य सरकार से मामले की जॉच की मांग करते हुए कहा कि दोषियों के खिलाफ राज्य सरकार को कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव