नकली नोट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश

अयोध्या। नकली नोट बनाने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है, जिसमे गिरोह के 7 सदस्य गिरफ्तार किये गए है लेकिन एक अभियुक्त फरार होने में सफल हो गया। अभियुक्तों के पास से  01 लाख 58 हज़ार रुपये नकली नोट बरामद किये गए है जिसमे 200 रुपये व 500 रुपये के नकली नोट बरामद हुए है।

अभियुक्त असली नोट को स्कैन करके उन्हें नकली नोट बनाते थे। कैंट पुलिस ने सआदतगंज बनवीरपुर के पास से की इन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। साथ ही एक स्कॉर्पियो कार,कलर प्रिंटर व स्कैनर भी बरामद किया गया है। नकली नोटों के ये सौदागर अयोध्या अंबेडकरनगर व हरियाणा के रहने वाले हैं। ये लोग असली नोट लेकर नकली नोट दूना भी देते थे। गिरफ्तार करने वाली टीम को ₹25000 का इनाम दिया जायेगा।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव