अब आप भी नहीं हो सो गुलामी में जी रहे हैं


आज आपका बर्थ डे है, जो पूरे साल आपको पानी पी पी कर कोसते हैं वो भी आज आपके चरणों में जगह तलाशेंगे, यही आपकी शक्सियत है | बापू आप रोटी की तलाश में नहीं बल्कि समृद्ध और संपन्न होने के बावजूद साऊथ अफ्रीका से भारत केवल आज़ादी दिलाने आये थे, तुमने बैरिस्टरी कर अंग्रेजों को अंग्रेजी दलीलों से हराया लेकिन त्याग कर एक सूती कपडे में जीवन जीने लगे इस जिद्द के लिए कि आज़ादी मिले भारतवासियों को, तुमने ईस्ट इंडिया कंपनी से आज़ादी दिलाई थी पर अब तो मुल्क को कई बड़ी कंपनियों (पार्टियों) नें कब्ज़ा कर रक्खा है और अब आप भी नहीं हो सो गुलामी में जी रहे हैं | 

कभी कांग्रेस कंपनी तो कभी भाजपा कंपनी, कभी सपा कंपनी तो कभी बसपा कंपनी कब्ज़ा किये हुए हैं और अब तो तुम भी नहीं हो आज़ादी दिलानें के लिए, सो गुलामी में जीवन कटेगा ही |...आपको पढ़ने और जानने के बजाये आज की पीढ़ी गाली दे देती है, दरअसल फेसबुक का ज़माना है और तुम तो हो नहीं फेसबुक पे तो लोग जानेंगे कैसे, बस इसी सवाल का कोई गोडसे अनुयाई जवाब नहीं देता कि बटवारे पे साइन किये जिन्ना-नेहरु और मार तुम्हे डाला क्यूँ ? हमलोग ठहरे छोटे लोग सो कुछ बताओ भी तो डांट देते हैं, बोलते हैं देशद्रोही कहीं के खामोश रहो, जानते नहीं हमारा राज है | पर बापू सेहत के लिए ये तो हानिकारक है |आज़ादी मिल गयी है इन कंपनी वालों को राज करने की, अब न आपका न आपके आदर्श का कोई काम बचा है...आदर्श तो कंपनी की सरकारें अपने स्वादानुसार और सुविधानुसार बना ही लेती हैं, सब “फोटोबाज़” हैं, जब फोटो कैलेण्डर पे छपवानी होती है तो आपका चरखा है ही चलाके खिचवा लेते हैं, अब तो रुपये की वैल्यू का जिम्मेदार भी आपको ही माना जा रहा है, मानो आपकी फोटो रुपये पे न होती तो डालर हमारे रुपये का चरण स्पर्श करता....खैर बदला कुछ ख़ास नहीं, हाँ बोर्ड ज़रूर बदल गया, बस ब्रटिश सरकार का बोर्ड उतरा है |

आपको और आपके आदर्श को हटानें व् मिटाने का सिलसिला बदस्तूर जारी है, जब आप जिंदा थे तो मारकर, जब आप नहीं हैं तो आपके आदर्श की खिल्ली उड़ाकर कोई चरखा कातते हुए फोटोसेशन में बिजी है तो कोई आपको रुपये से भी मिटाने में लग गया है....आपको रुपये की पनौती मानते हैं, रुपये से हटा ही दें शायद डालर से मुकाबला कर सकें | वैसे अब आप चप्पल पे भी छपने लगे हैं, एमजोंन बेच रहा है अब वो दिन दूर नहीं जब आप स्वच्छता अभियान के ब्रांड एम्बेसडर घोषित होके कमोड पे भी छप जाओ....और तो और अब तो वर्त्तमान राष्ट्रवादी आपको अय्यास भी बताते हैं | ..लेकिन एक बात है आप इस्तेमाल होने की बढ़िया चीज बन गए हैं, लोग आपके सर पे ठीकरा फोड़ते रहते हैं....बटवारा आपके सर, गाँधी परिवार आपके सर, मुस्लिम का रहना भी आपके सर, रूपया का गिरना भी आपके सर, खादी की बिक्री कम होना भी आपके सर, और अब तो नेटोरिया ज्ञान नें आपको खलनायक बताकर आपके हत्यारे को राष्ट्रवादी बताकर पूजा कर रहे हैं ताकि कुछ जगह मिले राजनीती में दरअसल आजकल त्वरित राष्ट्रवाद शासन है न इसलिए, जो लोग आज़ादी की लड़ाई के वक्त घर में लूडो खेलते थे उनके वंशज राज कर रहे हैं और राष्ट्रवाद का ज्ञान पिला रहे हैं | वैसे ही जैसे अंग्रेज करते थे, वही निति बाटो-राज करो, वही धूर्तता, वही बेह्यापन, वैसा ही लूट मानो सबकुछ लूट लो वर्ना पता नहीं कल मिले न मिले, वही डर जनता के जाग जाने का सो अलग विचार की जगह नहीं और वही दमनात्मक रवैया है|

आज की सरकारें तो अंग्रेजों का भी कान काटे हैं अपने अन्नदाता को ही गोली मार रहे हैं और आपके नाम पे उपवास की नौटंकी करते हैं, और तो और कल गुजरात का एक तड़ीपार मुजरिम जो सुलतान का वजीर है वो आपको चतुर बनिया बता रहा था |...बस शर्मिंदगी हमें ये है कि जिस खुदा को देखा भी नहीं उसे अपशब्द कहने से बलवा हो जाता है, पत्थर की मूरत को कुछ कह भर दे कत्लेआम हो जाये, लेकिन जिसने अपना सब कुछ बलिदान कर आज़ाद भारत को जन्म दिया उस बापू को अभद्र टिपण्णी करनें पे 128 करोण जनता में किसी के जूं भी नहीं रेंगती, दरअसल हम हैं एहसानफरामोश और मुर्ख तो अव्वल दर्जे के हैं, और बापू ऐसा इसलिए है कि आप “वोट” दिलाने की चीज़ भी तो नहीं हो जिसके लिए कोई सोचे, आप भी किसी हिन्दू या मुस्लिम खांचे में बंट गए होते तो आपकी भी कद्र हो जाती पर आप थे कि बटने बाटने को तैयार न थे....तो लो भुगतो |... मन बहुत व्यथित है, फिर आगे हालचाल दूंगा, अब तो ये भी नहीं कह सकता कि अपना ख्याल रखना क्यूंकि आजकल राष्ट्रद्रोही कहलाने का खतरा हमेशा बना रहता है और राष्ट्रवाद कुम्हडी की बतिया हो गई है, ऊँगली दिखाई नहीं कि बता दिया जाता है सूख रही है,राष्ट्रद्रोही कहीं के....खैर ............राम राम 


(प्रताप चन्द्रा, रिफार्मिस्ट)

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें