फ्री बिजली गारंटी अभियान को जनता का मिल रहा है भारी समर्थन - सभाजीत सिंह


लखनऊ। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष सभाजीत स‍िंह नेे मंगलवार को फ्री बिजली गारंटी अभियान की प्रगत‍ि साझा की। बताया क‍ि फ्री बिजली गारंटी अभियान को जनता का भारी समर्थन मिल रहा है। लोग पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकार‍ियों से मांगकर गारंटी फार्म भरकर अभियान को अपना समर्थन जता रहे हैं। 

सभाजीत स‍िंह ने कहा क‍ि कहा अब तक यहां जो राजनीतिक दल थे, वो जाति‍-धर्म, मंद‍िर-मस्‍ज‍िद जैसे मुद्दोंं पर बात करते थे। ब‍िजली, पानी, स्‍वास्‍थ्‍य, श‍िक्षा जैसे बुनियादी मुद्दों पर कोई बात नहीं होती थी। पहली बार प्रदेश की जनता को आप के रूप में एक राजनीत‍िक व‍िकल्‍प म‍िला है जो श‍िक्षा पर बात करती है। हम बात ही नहीं करते, बल्कि हमने द‍िल्‍ली में करके भी द‍िखाया है। पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने न स‍िर्फ प्रदेश की जनता को 300 यून‍िट ब‍िजली फ्री देने की गारंटी दी है, बल्कि क‍िसान स‍िंंचाई पर ज‍ितनी ब‍िजली खर्च करेगा, उसके बदले एक रुपये भी नहीं देना होगा। इसके साथ ही हमारा वादा है क‍ि प्रदेश में सरकार बनने पर हम बकाया ब‍िजली ब‍िलों की होल‍िका जलाएंगे। आम आदमी पार्टी की इन लोक कल्‍याणकारी घोषणाओं को जनता भरपूर प्‍यार दे रही है।

फ्री बिजली गारंटी अभियान में जगह-जगह यह प्‍यार और समर्थन सामने आ रहा है। प्रदेश की सभी व‍िधानसभा सीटों पर जारी इस अभियान में कार्यकर्ताओं को 50 हजार परिवारों से म‍िलने का लक्ष्‍य द‍िया गया है, ज‍िसमें से हर व‍िधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ता करीब 15 हजार लोगों से म‍िल चुके हैं। डेढ़ माह के इस अभियान में लक्ष्‍य सहजता से हास‍िल होता द‍िख रहा है।सभाजीत सिंह ने कहा कि इसी तरह की एक महत्वपूर्ण घोषणा आम आदमी पार्टी ने शिक्षा के लिए की है। आप ने जो काम दिल्ली में किया वही काम अब यूपी में करने की तैयारी है। आज वहां के सरकारी स्‍कूल प्राइवेट स्‍कूलों को मात दे रहे हैं। सरकारी स्‍कूल इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर से लेकर नतीजे तक में प्राइवेट स्‍कूलों पर बीस साबित हो रहे हैं। इसी तरह यूपी के स्‍कूल चमकें, इसके ल‍िए हमने प्रदेश में आप की सरकार बनने पर कुल बजट का 25 प्रतिशत श‍िक्षा पर खर्च करने की घोषणा की है।

प्रदेश की जनता फ्री बिजली बकाया बिजली पाने, बिलों की होलिका जलाने और अपने बच्चों के लिए बेहतर स्कूल बनवाने के नाम पर इस बार आम आदमी पार्टी को वोट करने का मन बना चुकी है।21 अक्‍टूबर को वाराणसी में त‍िरंगा यात्रा न‍िकालने की अनुमति न द‍िए जाने पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी अभ‍िनव राय ने भाजपा को त‍िरंगा व‍िरोधी बताया है। वाराणसी में पत्रकारवार्ता करते हुए उन्‍होंने कहा क‍ि आम आदमी पार्टी त‍िरंगे की आन-बान-शान के ल‍िए पूरे प्रदेश में त‍िरंगा यात्रा न‍िकाल रही है। भाजपा त‍िरंगा यात्रा को म‍िल रहे अपार समर्थन से डरी हुई है। इसील‍िए आगरा में त‍िरंगा यात्रा न‍िकालने पर प्रदेश प्रभारी संजय स‍िंंह और मनीष स‍िसोदिया पर केस दर्ज कराया। अब वाराणसी में यात्रा न‍िकालने की अनुमत‍ि न देकर वह एक बार फ‍िर अपने डर का इजहार कर रही है। दरअसल, आप की त‍िरंगा यात्रा भाजपा के नकली राष्‍ट्रवाद की पोल खोलकर जनता के आगे आप का सच्‍चा राष्‍ट्रवाद पेश कर रही है, इसी से भाजपा को डर लग रहा है। शासन की इस तरह की दमनकारी नीत‍ियों से आप कार्यकर्ताओं का हौसला नहीं टूटने वाला।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें