जन समाज सेवा संस्था द्वारा ट्रामा सेंटर के मरीजों एवं उनके परिजनों को चाय-नाश्ते की सेवा की गई

लखनऊ। जन समाज सेवा संस्था द्वारा प्रातःकाल 8:00 बजे किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में ट्रामा सेंटर के मरीजों एवं उनके परिजनों को संस्था द्वारा चाय-नाश्ते की सेवा की गई, संस्था के अध्यक्ष सरदार रनजीत सिंह ने संस्था के सभी सदस्यों से अपील की है कि ट्रामा सेंटर में जरूरतमंदों की सेवा के लिए अधिक से अधिक सेवा करने प्रयास करें और सभी सामाजिक संस्थाओं को समय-समय पर लोगों की मदद करनी चाहिए।


अधिकतर यहां जितने भी केस आते हैं। वह दुर्घटना से सम्बंधित ही आते हैं।जल्दबाजी में लोग बिना किसी व्यवस्था के आ जाते हैं। जिस कारण लोगों को यहाँ चाय नाश्ते एवं भोजन की बहुत आवश्यकता रहती है।“जीवन मिलना नसीब पर निर्भर रहता हैं, वैसे ही मृत्यु आना समय पर निर्भर हैं, लेकिन मृत्यु के बाद भी लोगों के दिलों में रहना ये अपने कर्मो पर निर्भर होता है। "मेरा सभी समाजिक संस्थाओं से निवेदन है कि वह भी लोगों की मदद के लिए आगे आएं, यह सेवा मानवता की सेवा है, ईश्वर की सेवा है, ऐसी सेवाओं से ईश्वर खुश होता ही है और सेवा करने वालों पर आशीर्वाद एवं कृपया बनी रहती है। इस कार्यक्रम में सुनील कुमार अग्रवाल, मनरीत सिंह, सरदार अनेक सिंह, कंवलजीत सिंह, रंजीत सिंह, कुलदीप सिंह, बलवंत सिंह, पवन कुमार साहू उपस्थित थे।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव