प्रत्येक क्षण का सदुपयोग करना सीखें


प्रत्येक क्षण का सदुपयोग करना सीखें ताकि आप स्वयं के जीवन को उन्नति और सफलता की ओर अग्रसर कर सकें। "कालो न यातो वयमेव याता" अर्थात मनुष्य समझता है कि वह समय काट रहा है। मगर सच्चाई यह है कि वह समय को नहीं अपितु समय उसे काट रहा है

समय उन लोगों द्वारा ही जिया जाता है जो पुरुषार्थ, नया सृजन और सफल होने के लिये निरन्तर कर्म करने में विश्वास रखते हैं। अन्यथा किस्मत में विश्वास रखने वाले तो उसे काटने में ही लगे रहते हैं। प्रत्येक क्षण का सदुपयोग करना सीखें ताकि आपका प्रभात शुभप्रभात और रात्रि शुभरात्रि बन सके एवं आप स्वयं के जीवन को भी उन्नति और सफलता की ओर अग्रसर कर सकें।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें