सत्कर्म ही जीवन है



नदी का पानी मीठा होता है क्योंकि वो पानी देती रहती है

सागर का पानी खारा होता है क्योंकि वो हमेशा लेता रहता है

नाले का पानी हमेशा दुर्गंध देता है क्योंकि वो रूका हुआ होता है

यही जिंदगी है

देते रहोगे तो सबको मीठे लगोगे

लेते रहोगे तो खारे लगोगे

और

अगर रुक गये तो सबको बेकार लगोगे

 सत्कर्म ही जीवन है।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें