रामलीला से तय करेंगी भाग्यश्री अपने कैरियर की नई शुरुआत


अयोध्या। राम नगरी से जानी मानी अभिनेत्री भाग्यश्री अयोध्या की रामलीला से अपने कैरियर की फिर से शुरुवात करेंगी। फिल्मी सितारों से सजी अयोध्या की रामलीला देश और दुनिया में अयोध्या की एक नई पहचान भी बन रही है। रामलीला के तीसरे दिन सीता स्वयंवर का मंचन हुआ, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा, विशेष तौर पर लोग उस समय भाव विभोर हो उठे, जब अपने आराध्य को एक दूसरे को जयमाल पहनाते हुए वैवाहिक सूत्र में बंधते हुए देखा।

हालांकि लोगों को यह मलाल है कि वह कोविड-19 के प्रोटोकॉल के तहत वहां जाकर रामलीला नहीं देख पा रहे है। लेकिन दूरदर्शन के जरिये लोग रामलीला के मंचन को देखकर भाव-विभोर हो रहे हैं।तीसरे दिन की रामलीला के मंचन में भगवान राम के पात्र को जीवंत करने पहुंचे राहुल बुच्चर ने कहा कि यह उनके लिये सौभाग्य की बात है कि उन्हें भगवान राम की जन्मस्थली अयोध्या में उन्हें भगवान श्रीराम का रोल करने का अवसर मिला, क्योंकि जब भगवान की मंशा होती है,तो ही कोई उनके करेक्टर को जीने का मौका मिलता है।

उन्होंने कहा कि लोगों इस रामलीला को केवल एंटरटेनमेंट के तौर पर न देखे बल्कि भगवान राम के चरित्र, उनके संस्कार व उनके आदर्शों को आत्मसात करें, तभी हमारी मेहनत सफल होगी।सीता माता की भूमिका अदा कर रही प्रसिद्ध अभिनेत्री भाग्यश्री ने कहां कि मैं अपना कैरियर फिर से शुरू करने जा रही हूं, मुझे इस बात की खुशी है,कि इस मोड़ पर मुझे सीता माता की भूमिका निभाने का मौका मिला है, उन्होंने इस बात पर बल दिया कि सीता माता के चरित्र को आत्मसात किया जाना चाहिए, उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए प्रसन्नता और सौभाग्य की बात है, कि मेरा यह अभिनय देश ही नहीं विदेश में भी देखा जाएगा।

Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

जेवर एयरपोर्ट बदल देगा यूपी का परिदृश्य

भाजपा का आचरण और प्रकृति दंगाई किस्म की है- अखिलेश यादव