करोना का खतरा अभी टला नहीं - मनोज वर्मा



केंद्रीय लोक निर्माण विभाग,केन्द्रीय भवन,अलीगंज, लखनऊ के सातवें तल पर स्थित पत्र सूचना कार्यालय,भारत सरकार के सभागार में 100 करोड कोविड-19 वैक्सीनेशन पूरा होने के उपलक्ष्य में लोक सम्पर्क ब्यूरा द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.

कार्यशाला में डा. अजय घई,राज्य टीकाकरण अधिकारी(एसआईओ) मुख्य अतिथि तथा

विषय विशेषज्ञ के रुप में उपस्थित हुए।कार्यशाला का उद्घाटन लोक सम्पर्क ब्यूरो के अपर

महानिदेशक आर.पी.सरोज और आर ओ बी के संयुक्त निदेशक मनोज वर्मा और पीआईबी

के उप-निदेशक एम एस यादव  ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुये आर.पी,सरोज 

ने कहाकि कोविड-टीकाकरण के मामले में भारत विश्व में सबसे आगे है और यह अत्यंत 

आवश्यक है कि लोगों को दूसरी डोज के बारे में सजग किया जाये।इसके लिये मनोरंजन के माध्यम से द्वारा गांव गांव जाकर प्रत्येक नागरिक को जागरुक किया जाये. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करते हुये डा. अजय घई,राज्य टीकाकरण अधिकारी(एसआईओ) ने कहा कि टीकाकरण के मामले में उतर प्रदेश अन्य राज्यों से सबसे आगे है और सम्पूर्ण टीकाकरण का 14 प्रतिशत योगदान सिर्फ उतर प्रदेश का है।उन्होंने कहा कि 100 करोड़ टीकाकरण का ये बिल्कुल भी मतलब नहीं की हम रुक जाये। उन्होंने कहा कि 100 करोड़ टीकाकरण के बाद सराकर का 100 प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य है और इसके आरओबी पंजीकृत कलाकारों का योगदान अति आवश्यक है.

आरओबी पंजीकृत कलाकारों को संबोधित करते हुये संयुक्त निदेशक मनोज वर्मा ने कहा

कि ये गर्व की बात है कि भारत ने 100 करोड़ टीकाकरण का लक्ष्य हासिल किया लेकिन

हमे चीन को देखना चाहिये कि किसा तरह  से वहां कोविड के मामलों में इजाफा देखने को

मिल रहा है,इसलिये आवश्यक है कि भारत सतर्क रहें.उन्होंने कहा कि गांव स्तर पर सतर्कता प्रचार के लिये आरओबी पंजीकृत कलाकारों द्वारा रचनात्मक ढंग से प्रचार बहुत ज़रुरी है. मीनू खरे,कार्यक्रम प्रमुख आकाशवाणी लखनऊ द्वारा आर ओ बी लखनऊ में

पंजीकृत 15 उपस्थित दलों को प्रचार प्रसार कार्यक्रमो हेतु आवश्यक मार्ग दर्शन किया गया

आरओबी के पंजीकृत कलाकारों ने बातचीत में बताया कि इस तरह की कार्यशाला उनके

लिये लाभकारी होगी औऱ ग्रामीण स्तर पर सरकार की जागरुकता संबंधी जानकारी पहुंचाने

में मदद मिलेगी.


Popular posts from this blog

स्वस्थ जीवन मंत्र : चैते गुड़ बैसाखे तेल, जेठ में पंथ आषाढ़ में बेल

या देवी सर्वभू‍तेषु माँ गौरी रूपेण संस्थिता।  नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।।

!!कर्षति आकर्षति इति कृष्णः!! कृष्ण को समझना है तो जरूर पढ़ें